January 24, 2025

Security lapse : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक, रोड शो के दौरान गाड़ी के करीब पंहुचा युवक

leps

हुबली,,12जनवरी(इ खबर टुडे)। कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री यहां युवा महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे हैं। PM यहां रोड शो कर रहे थे, इसी दौरान उनकी कार के पास एक युवक माला लेकर पहुंच गया और उन्हें पहनाने की कोशिश करने लगा। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने युवक को फौरन उनके पास जाने से रोक लिया।

मामले पर पुलिस कमिश्नर का बयान सामने आया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक से इनकार किया है। हालांकि वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक माला लेकर प्रधानमंत्री की कार के बिल्कुल करीब पहुंच गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर होने वाला यह प्रोग्राम 12-16 जनवरी तक चलेगा। इसमें देश के अलग-अलग राज्यों से 30 हजार युवा शामिल होंगे। इस साल कार्यक्रम की थीम ‘विकसित युवा-विकसित भारत’ रखी गई है।

देश में हर साल आयोजित होता है राष्ट्रीय युवा महोत्सव
पिछले 26 साल से हर बार जनवरी महीने में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन होता है। यह देश के अलग-अलग राज्यों में होता है। पिछली बार यह कार्यक्रम पुडुचेरी में आयोजित हुआ था, जिसकी थीम ‘सक्षम युवा-सशक्त युवा’ थी।

अधिकारियों के मुताबिक, इस महोत्सव का मकसद देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका को बढ़ाना और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाशाली युवाओं को सामने लाना है। उन्होंने बताया कि यह देश की विविध संस्कृतियों को एक मंच पर लाता है। साथ ही सभी प्रतिनिधि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना में एकजुट होते हैं।

PM मोदी उद्घाटन समारोह में युवाओं से अपना विजन शेयर करेंगे। पांच दिवसीय प्रोग्राम में देशभर से 30,000 से ज्यादा युवा शामिल होंगे। कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई ने कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में 28 राज्यों और 8 केंद्रशासित प्रदेशों के युवा प्रतिनिधि अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर कर्नाटक में पहली बार राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन हो रहा है।

You may have missed