Terrorist Encounter : आतंकवाद के खिलाफ मुहीम जारी,कश्मीर में 24 घंटे में दूसरा एनकाउंटर, बडगाम में एक आतंकवादी मारा गया
नई दिल्ली,07 अगस्त(इ खबरटुडे) । जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ जारी मुहीम में 24 घंटे के अंदर आज शनिवार को अलसुबह कश्मीर के बड़गाम में दूसरा एनकाउंटर शुरू हुआ, जिसमें आर्मी और पुलिस की संयुक्त टीम ने मोचवा इलाके में एक आतंकवादी को मार गिराया है. मारे गए आतंकी के पास से एके 47 राइफल और एक पिस्टल बरामद हुआ है
जम्मू-कश्मीर के बडगाम के मोचवा इलाके में शनिवरा अहले सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। मृत आतंकी के पास से एके-47 और पिस्टल जैसे हथियार बरामद हुए। कश्मीर जोन पुलिस ने एनकाउंटर की जानकारी देते हुए कहा, ‘बडगाम के मोचवा इलाके में एनकाउंटर शुरू हो गया है, पुलिस और सुरक्षाबल अपना काम कर रहे हैं।’
थोड़ी देर बाद कश्मीर जोन पुलिस ने एनकाउंटर के बारे में अपडेट देते हुए कहा, ‘एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है। उसकी पहचान नहीं हो सकती है। एक एके-47 और एक पिस्टल बरामद किया गया। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी।’
इससे पहले शुक्रवार को जम्मू के राजौरी में भी सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी थी। सुरक्षाबलों ने यहां एनकाउंटर में 2 आतंकियों को मार गिराया था। यह मुठभेड़ थानामंडी के जंगलों में हुई थी।