May 20, 2024

Patwari Strike : पटवारी हड़ताल का दूसरा दिन, जनप्रतिनिधि और किसान भी उतरे समर्थन में ; महिला पटवारियों ने मुख्यमंत्री को भेजी राखी

रतलाम,29 अगस्त (इ खबरटुडे)। पटवारियों की प्रदेशव्यापी हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। पटवारियों की हड़ताल का असर अब रोजमर्रा के सरकारी कामकाज पर दिखाई देने लगा है और आम लोगो को दिक्क़ते भी आने लगी है। जिले के विभिन्न ग्रामो के जनप्रतिनिधि और कई उन्नत कृषक भी अब पटवारियों के समर्थन में उतर आये है। हड़ताल के दूसरे दिन जन प्रतिनिधियों और कृषको ने पटवारियों के धरना स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन जताया और उनके पक्ष में भाषण भी दिए।

हड़ताल के दूसरे जिले के विभिन्न ग्रामों से पधारे जनप्रतिनिधि एवं अग्रणी कृषकों द्वारा पटवारियों की मांगों के समर्थन में अपना संबोधन दिया गया एवं मुख्यमंत्री के नाम पटवारियों के समर्थन पत्र लिखे इन जनप्रतिनिधियों में प्रमुख जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा, कैलाश राठौड़ शिवपुर, अनिल पाटिदार सरपंच धौंसवास, जमनाबाई मईड़ा सरपंच अडवनिया, मांगूबाई डामर सरपंच, राजेश पुरोहित अध्यक्ष किसान संघ रतलाम, मदनलाल धाकड़ पूर्व सरपंच सेजवता, अनोखीलाल पाटीदार हतनारा तथा सिमलावदा, शिवपुर, हतनारा, रूपखेड़ा, ताजपुरिया, सेजावता आदि ग्रामो से आये कृषकों ने समर्थन पत्र लिखे।

संयुक्त कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष तेजपाल सिंह राणावत ने भी धरने में सम्मिलित होकर अपना उद्बोधन दिया। जिला पेंशनर एसोसिएशन के कीर्ति शर्मा ने भी उपस्थित रहकर संबोधित किया। राजस्व निरीक्षक संघ के रतलाम अध्यक्ष मेहरबान सिंह मालवीय, इसी तरह अभिभाषक संघ के सतीश पुरोहित,मोतीलाल जैन अध्यक्ष भगवा स्वयंसेवक संघ , राकेश सिंह राठौर प्रदेश महासचिव समाज कल्याण प्रकोष्ठ, आदि ने भी पटवारियों की मांगों के समर्थन में अपने विचार रखे।

जिले की महिला पटवारियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संदेश में अपनी माँगे लिखकर राखी भी भेजी। मंच का संचालन दीपक राठौड़ द्वारा किया गया>

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds