November 23, 2024

School Reopen/मप्र में पालकों की सहमति से एक सितंबर से कक्षा 6 से 12 तक के स्‍कूल 50% क्षमता के साथ शुरू हो सकेंगे

भोपाल,27 अगस्त (इ खबरटुडे)। मध्‍य प्रदेश में आगामी एक सितंबर से कक्षा 6 से 12 के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय 50% विद्यार्थी क्षमता के साथ प्रतिदिन प्रारंभ हो सकेंगे। इस व्यवस्था में अभिभावकों की सहमति अनिवार्य होगी। स्कूल प्रबंधन और अभिभावक को इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को अपने निवास में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदरसिंह परमार और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में 1 सितंबर से 50% विद्यार्थियों की उपस्थिति में कक्षाएं प्रारंभ करने को लेकर बैठक की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कक्षा 1 से 5 के विद्यालयों के संचालन के संबंध में एक सप्ताह पश्चात परिस्थितियों के आधार पर निर्णय लिया जायेगा। उन्‍होंने कहा कि पूर्व में 9 से 12 तक सप्ताह में दो दिन कक्षाएं चल रही थीं। अब सभी कार्य दिवसों में विद्यालय लगेंगे।

You may have missed