December 24, 2024

School Reopen in MP: मध्य प्रदेश में अगले सप्ताह से 10वीं और 12वीं की नियमित कक्षाएं

mp board

भोपाल,06 दिसंबर (इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के दसवीं-बारहवीं की अगले हफ्ते से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। दसवीं व बारहवीं की परीक्षा तय समय मार्च के पहले सप्ताह में ही शुरू होंगी। नवमीं-ग्यारहवीं की स्कूल में उपलब्ध स्थान के आधार पर सप्ताह में दो से तीन दिन नियमित कक्षाएं लगेंगी।

मुख्यमंत्री की स्कूल शिक्षा विभाग को लेकर की गई समीक्षा बैठक के बाद शनिवार को गृह विभाग ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए है, हालांकि नियमित कक्षाओं में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को माता-पिता से सहमति पत्र जरूर लाना होगा। कोरोना काल के चलते पहली से आठवीं तक के स्कूल 31 मार्च 2020 तक पूरी तरह बंद रहेंगे। अब नए साल में एक अप्रैल से नवीन शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। वहीं पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर नंबर दिए जाएंगे।

नवमीं से बारहवीं तक की कक्षाएं अभी आंशिक रूप से चल रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की समीक्षा बैठक के बाद गृह विभाग ने शनिवार को निर्देश जारी किए है। जारी निर्देशों में कहा गया है कि दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं तय समय पर संपन्न होगी। इसके लिए एक सप्ताह के बाद नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाएगा। कक्षा नवमीं व ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में उपलब्ध स्थान के अनुसार सप्ताह में दो से तीन दिन नियमित कक्षाएं संचालित हांेगी। सप्ताह में कितने दिन विद्यार्थियों को बुलाया जाना है, यह स्कूल द्वारा तय किया जाएगा।

दो पाली में लग सकती हैं कक्षाएं
नियमित कक्षाओं को लेकर आवश्यकतानुसार एक कक्षा को दो सेक्शन में बांटा जा सकेगा, ताकि सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन हो सके । विद्यार्थी अभिभावक की सहमति से ही विद्यालय आएंगे। ऑनलाईन अध्यापन की गतिविधियां पहले की तरह जारी रहेंगी। सभी विद्यालय अनिवार्य रूप से गृह मंत्रालय, भारत सरकार व राज्य शासन द्वारा समय-समय पर कोविड-19 संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करेंगे। जिला कलेक्टर समय-समय पर आवश्यकतानुसार विद्यार्थियों और शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टॉफ के लिए कोविड टेस्ट संपन्न् करेंगे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds