School Holiday: स्कूली बच्चों की हो गई मौज, अप्रैल महीने में मिलेगी बंपर छुट्टियां

School Holiday Update: देश में स्कूली बच्चों के लिए अप्रैल महीना बंपर छुट्टियां लेकर आया है। देश के विभिन्न राज्यों में अप्रैल महीने में कई छुट्टियां (School holiday in April) पड़ने जा रही है। स्कूली बच्चों के साथ-साथ कर्मचारियों को भी छुट्टी मिलने से अपने परिवार के साथ समय बिताने का वक्त मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 31 मार्च को ईद-उल-फितर के चलते देश के मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड , राजस्थान, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और पंजाब सहित कई राज्यों में अवकाश घोषित किया गया है।
इसके अलावा तेलंगाना सरकार ने ईद-उल-फ़ितर के चलते 31 मार्च और 1 अप्रैल सहित 2 दिन की छुट्टियां घोषित की है। तेलंगाना प्रदेश में सरकार द्वारा की गई दो दिन छुट्टी की घोषणा के बाद अब राज्य में शैक्षणिक संस्थान 2 अप्रैल को फिर से खुलेंगे।
देश के विभिन्न राज्यों में स्कूली बच्चों को अप्रैल महीने में मिलेगी सात अतिरिक्त छुट्टियां
देश के विभिन्न राज्यों में अप्रैल महीने में शनिवार और रविवार की छुट्टियों को छोड़कर स्कूली बच्चों को सात अतिरिक्त छुट्टियां मिलने जा रही हैं। जानकारी के अनुसार 6 अप्रैल को रामनवमी दिन देश के लगभग सभी राज्यों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा 10 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर, 11 अप्रैल महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती के अवसर पर विभिन्न राज्यों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
13 अप्रैल को बैसाखी पर्व के अवसर पर हरियाणा, पंजाब और राजस्थान सहित कई राज्यों के स्कूलों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के चलते और 29 अप्रैल को परशुराम जयंती के अवसर पर विभिन्न राज्यों के स्कूलों में अवकाश रहेगा।
उत्तर प्रदेश में मई में शुरू होंगी ग्रीष्मकालीन छुट्टियां
उत्तर प्रदेश राज्य में स्कूली बच्चों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां मैं महीने में शुरू होंगी। इससे पहले अप्रैल महीने में भी रविवार और शनिवार सहित स्पेशल ऑकेजन के तहत होने वाली छुट्टियों को मिलाकर लगभग 10 दिन स्कूल बंद रहेंगे। ग्रीष्मकालीन छुट्टियां (Summer Holiday in UP) के दौरान उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 20 मई से 15 जून के बीच बच्चों के लिए समर कैंप लगाए जाएंगे।
इस दौरान परिषदीय स्कूलों में बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई के साथ साथ कई प्रकार की विधाएं भी सिखाई जाएंगी। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में लगाए जाने वाले समर कैंप के दौरान न्यूमेरेसी (FLN) और फाऊंडेशनल लिटरेसी पर आधारित योग, खेलकूद, एक्टिविटीज , स्किल्स, विज्ञान-तकनीक आधारित प्रयोग, कला-सांस्कृतिक आदि से संबंधित जानकारी बच्चों को दी जाएगी।
ग्रीष्मकालीन छुट्टियां में समर कैंप का आयोजन प्रत्येक दिन सुबह डेढ़ घंटे तक शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षकों की देखरेख में किया जाएगा। कैंप में बच्चों को रिप्लेसमेंट भी दिया जाएगा। स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप के आयोजन हेतु योगी सरकार लगभग 200 करोड़ रुपए खर्च करेगी।