mainकारोबार

Samsung galaxy A56 5G: सैमसंग ने एक साथ दो स्मार्टफोन किए लॉन्च ,जाने इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सहित रेट

सैमसंग टेक कंपनी ने दो स्मार्टफोन आज ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं, अब सैमसंग टेक कंपनी ने भारत में स्मार्टफोन की कीमत को अनवील कर दिया है। इन मोबाइल के नाम Samsung galaxy A56 5g और a36 5G दिए गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में कई दमदार फीचर और लुक शामिल किए गए हैं आईए जानते हैं उनके बारे में पूरी डिटेल से।

Samsung galaxy A56 5G rate specification

Samsung galaxy A56 5G की शुरुआती कीमत 42000 रुपए है, स्मार्टफोन को 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट में दिया गया है.

दूसरा वेरिएंट 8GB रैम 256 जीबी स्टोरेज में 44999 रुपए में लॉन्च किया गया है.

तीसरा वेरिएंट 12 जीबी रेम प्लस 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 47999 रखी गई है.

सैमसंग गैलेक्सी a36 5G

सैमसंग के स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज ग्रुप में मार्केट में उतारा गया है जिसमें से 8GB रेम प्लस 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 32999 है, 8GB प्लस 256 बीबी की कीमत 35999 और 12gb प्लस 256gb स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 35999 रुपए रखी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी A56 aur A 36 5g specification

Samsung galaxy A56 aur galaxy A36 5g mein 6.7 inch ful HD plus super AMOLED display दिया गया है।. स्मार्टफोन में 120hz ka refresh rates, and Corning Gorilla victus plus glass की प्रोटेक्शन दी गई है। यह हैंडसेट ए आई पावर फीचर्स के साथ मिलता है।

Samsung galaxy A56 processor

स्मार्टफोन में Exynos 1580 चिपसेट का प्रयोग किया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी a36 5G

स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 6gen 3 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है.
यह handset 12 GB तक ram support और 256 GB तक internal storage के साथ मिलते हैं।

Samsung galaxy A56 5g camera setup

Samsung galaxy A56 5g
मैं ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है । जिसमें 50 एमपी का प्राइमरी सेंसर एडजस्ट किया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ मिलता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रावाय इड एंगल लेंस दिया गया है। और 5 एमपी का माइक्रो कैमरा दिया गया है।

Samsung galaxy A36 5g camera

स्मार्टफोन में सैमसंग गैलेक्सी a56 जैसा कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें 8 एमपी का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस अलग से दिया गया है दोनों ही हैंडसेट में 12 एमपी का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

सैमसंग a56 और a36 में 500 एम की बैटरी दी गई है जिसमें 45w का वायर फास्ट चार्जिंग मिलता है.

Back to top button