खाद्य पदार्थों से जुड़े संस्थानों पर लगातार कार्यवाही जारी, सर्वानंद सुपर बाजार, गायत्री इंटरप्राइजेस, आनंद मंगल सहित अनेक स्थानों से लिए नमूने
रतलाम, 24 मार्च(इ खबर टुडे)। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में खाद्य एवम औषधि प्रशासन रतलाम के खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा मिलावट के विरूद्ध लगातर कार्यवाही की जा रही है। खाद्य एवम औषधि विभाग द्वारा शहर में अनेक खाद्य पदार्थों से जुड़े संस्थानों से खाद्य पदार्थों के नमुने लिये।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा रतलाम शहर में स्थित बड़ी फर्मों पर कार्यवाही करते हुए आनंद मंगल ब्राह्मणों के वास से पारले चॉकलेट का नमूना लिया गया। इसके बाद आबकारी चौराहा स्थित गायत्री इंटरप्राइजेस से नोवा घी एवम् महान घी के नमूने लिए गए। सर्वानंद सुपर बाजार से आचार मसाला, बेसन और गुलाब जामुन पाउडर के नमूने लिए गए।
न्यू रोड स्थित प्रसिद्ध चाय की दुकान से शुद्धम मिल्क प्रोडक्ट से भैस का दूध और बनी हुई चाय के नमूने लिए गए। लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। जहा से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमनुसार कार्यवाही की जाएंगी। सभी संस्थानों को स्वच्छता बनाए रखने एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों के निर्माण संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।