December 26, 2024

Independence Day:रतलाम में देशभक्ति की भावना से मना स्वतंत्रता दिवस समारोह,प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

Police Line_4

रतलाम,15 अगस्त (इ खबरटुडे)। स्वतंत्रता दिवस समारोह रतलाम में देशभक्ति पूर्ण वातावरण में मनाया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया, जहां प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर विधायक रतलाम शहर चैतन्य काश्यप, विधायक जावरा डा.राजेन्द्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, राजेंद्रसिंह लुनेरा, जिला पंचायत प्रधान प्रमेश मईडा, श्रीमती संगीता चारेल, श्री के.के. सिंह कालूखेडा, अशोक पोरवाल, निमिष व्यास, डीआईजी सुशांत सक्सेना, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मीनाक्षी सिंह, एडीएम श्रीमती जमुना भिड़े, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री भदोरिया ने परेड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। प्रभारी मंत्री ने गुब्बारे छोड़कर देश की सांस्कृतिक विविधता का परिचय दिया। पुलिस परेड द्वारा हर्ष फायर किया गया, इसके पश्चात मार्च पास्ट हुआ। प्रभारी मंत्री द्वारा परेड कमांडर से परिचय प्राप्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर एवं डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने किया।

आकर्षक परेड हुई
परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक खिलावनसिंह कवर के नेतृत्व में आकर्षक परेड हुई इसमें सेकंड कमांडर सूबेदार अनोखीलाल परमार, एसएएफ 24वीं कंपनी, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस महिला बल एवं जिला होमगार्ड बल के प्लाटून शामिल रहे।

उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला पुरस्कार
स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। सर्वप्रथम जनपद पंचायत जावरा को भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय द्वारा वर्ष 2019-20 में किए गए मूल्यांकन के आधार पर दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार दिया गया। सीईओ जनपद पंचायत आरबीएस दंडोतिया ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इनमें जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव बोरीवाल, श्रीमती खैरुन्निसा खान, शशिकांत, श्रीमती मंगला ठाकुर, श्रीमती ललिता कारपेंटर, श्री विनोद गहलोत, प्रशांत जोशी, श्रीमती अनवर बानो कुरेशी, सुश्री दीपा उज्जवल, अनिल राठौर, नवजोतसिंह कुशवाह, वर्षा मसीह, सीमा शेखावत, राकेश सोलंकी, चंदा भाटिया, मुकेश कुमार देवड़ा एवं वीना पाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

श्रेष्ठ परेड के लिए भी पुरस्कार प्रदान किए गए
स्वतंत्रता दिवस समारोह में निकली परेड के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए परेड का प्रथम पुरस्कार एसएफ 24 वी वाहिनी एक कंपनी रतलाम के प्लाटून कमांडर सुनील वास्कले को, द्वितीय पुरस्कार जिला होमगार्ड बल रतलाम के प्लाटून कमांडर बद्री मंडलोई को तथा तृतीय पुरस्कार जिला पुलिस महिला पर रतलाम की उप निरीक्षक सुश्री निशा चौबे को दिया गया।

स्वतंत्रता संग्राम एवं लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री ओपीएस भदोरिया ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजमल चौरसिया के निवास पर पहुंचकर उनका शॉल श्रीफल से सम्मान किया तथा स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर विधायक रतलाम शहर चैतन्य काश्यप, विधायक जावरा डा.राजेन्द्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, राजेंद्रसिंह लुनेरा, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी उपस्थित थे। अधिकारियो द्वारा विभिन्न लोकतंत्र सेनानियों के निवास पर पहुंचकर उनका शॉल श्रीफल से सम्मान किया।

प्रभारी मंत्री ने की भारत माता की आरती
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामाजिक संगठनों द्वारा चौमुखीपुल क्षेत्र में भारत माता की आरती का आयोजन किया गया। इसमें जिला प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया ने भारत माता की आरती की तथा उपस्थितजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर विधायक रतलाम शहर श्री चैतन्य काश्यप, विधायक जावरा डा.राजेन्द्र पांडे, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, राजेंद्रसिंह लुनेरा, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी उपस्थित थे।

कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर पुरुषोत्तम ने किया ध्वजारोहण
कलेक्ट्रेट रतलाम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर एडीएम श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम श्री एम एल आर्य, अभिषेक गहलोत समस्त डिप्टी कलेक्टर,तहसीलदार एवं कर्मचारी मौजूद थे। जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने ध्वजारोहण किया। विभागीय कर्मचारी मौजूद थे। आरडीए कार्यालय पर एडीएम श्रीमती जमुना भिड़े ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds