November 17, 2024

रतलाम / किसान के घऱ से चोरी गये 07 लाख के गहने व नगदी दो दिन के भीतर बरामद किये सैलाना पुलिस ने; चोरी का आरोपी भी गिरफ्तार

रतलाम 02 मार्च(इ खबर टुडे)। जिले के सैलाना थानांतर्गत दिवेल गांव के किसान के घर में हुई सात लाख रु की चोरी का पुलिस ने दो दिन के भीतर पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चुराए गए नगदी व् जेवरात भी बरामद कर लिए है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिनांक 01मार्च को थाना सैलाना पर ग्राम दिवेल निवासी फरियादी दिलीप पिता चतर सिंह राठौड़ उम्र 38 साल ने सूचना दी कि दिनांक 28फरवरी को उसके घर में रखे गेहूँ से भरे प्लास्टिक का कट्टा जिसमें एक स्टील के बक्से में रकम(ज्वेलरी) कीमती लगभग तीन लाख रुपये व चार लाख रुपये नगद को प्लास्टिक कट्टे सहित कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है । दिलीप राठोड की सूचना पर थाना सैलाना पर अपराध क्रमांक 83/24 धारा 380भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

चोरी की रिपोर्ट पर सैलाना पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये व आस पास के लोगो से गहन पूछताछ की गयी । पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र के जरिये सूचना प्राप्त होने पर आरोपी विरेन्द्र उर्फ विक्रम सिंह पिता विशाल सिंह निवासी कलूखेड़ी को जावरा चौपाटी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ कर आरोपी की निशादेही से आरोपी के खेत ग्राम कलूखेड़ी से चोरी गया संपूर्ण मश्रुका जप्त किया गया ।

पुलिस ने चोरी के आरोपी विरेन्द्र उर्फ विक्रम सिंह द्वारा चुराए गए एक सोने का हार, एक सोने की चेन ,दो सोने की अगूँठी,दो सोने की चूड़ी,चाँदी की पायजेब रकम कीमती लगभग तीन लाख रुपये और चार लाख नगद रुपये इस प्रकार कुल 7 लाख रुपये का माल बरामद कर लिया गया है।

चोरी की इस वारदात को सुलझाने में सैलाना थाने के उनि पंकज राजपूत ,एचसी देलीप देसाई, एचसी हेमंत जाट ,एचसी अनिरुद्ध , आर. दिलीप दामा ,सै धर्मेन्द्र जाट ,सै दथरथ आदि की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed