January 23, 2025

Loot Exposed : चार दिन में लूट की वारदात का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार,एक फरार, लूट का माल बरामद

ti press

रतलाम,20 अगस्त (इ खबरटुडे)। चार दिन पहले शहर के हाथीखाना क्षेत्र में दो युवकों के साथ चाकू की नोंक पर की गई मारपीट और लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। लूट की इस वारदात में चार बदमाश शामिल थे,जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और एकआरोपी फरार है। युवकों से लूटा गया माल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पुराने पुलिस कंट्रोल रुम में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला ने उक्त वारदात की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि दिनांक 16 अगस्त की रात करीब दस बजे नागरवास निवासी सम्यक पिता वर्धमान माण्डोत अपने मित्र भïव्य कटारिया के साथ भव्य की स्कूटी से कालिका माता के दर्शन करके अपने घर लौट रहे थे। ये दोनो मित्र हाथीखाना रोड पर पेशाब करने के लिए स्कूटी को रोड पर खडा करके शासकीय कन्याशाला स्कूल के भीतर चले गए। उसी समय दो लडके आए,जिन्होने स्कूटी में लगी चाबी निकाल ली और स्कूल के भीतर की तरफ चले गए। जब सम्यक और भव्य स्कूटी की चाबी लेने उन लडकों के पीछे गए,तब दो लडके वहां पंहुच गए। इन बदमाशों ने सम्यक और भव्य के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। फिर एक बदमाश ने अपनी जेब से चाकू निकाला और सम्यक के गले पर रख दिया और सम्यक की जेब से पर्स निकाल लिया,जिसमें 640 रु. नगद और आधार कार्ड व अन्य कार्ड रखे थे। बदमाशों ने सम्यक के गले में पहनी सोने की 15 ग्र्राम वजनी चैन भी निकाल ली। सम्यक और भव्य को लूटने के बाद चारो बदमाश वहां से भाग गए। भागते वक्त बदमाश स्कूटी की चाबी भी फेंक गए।

लूट के शिकार बने दोनो युवकों ने पुलिस के पास पंहुच कर वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक संदेही फरीद पिता नासिर हुसैन 21 नि.लालजी का बाग उंकाला रोड को अभिरक्षा में लेकर उससे पूछताछ की गई। फरीद ने पुलिस को बताया कि उसने अपने तीन साथियों अरबाज अब्बासी नि.मोचीपुरा,सोहेल उर्फ छोटु अब्बासी नि.लालजीका बाग और राहिल नि.सुदामा परिसर के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लूट की वारदात में शामिल फरीद पिता नासिर हुसैन 21,अरबाज पिता शकील अब्बासी 20 नि.मोचीपुरा और सोहेल उर्फ छोटु पिता शाकीर अब्बासी 21 नि.लालजी का बाग को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी राहिल निवासी सुदामा परिसर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकडे गए आरोपियों के कब्जे से 440 नगदी रुपए,पर्स,आधार कार्ड व अन्य कार्ड तथा सोने की चैन भी बरामद कर ली है। लूट की वारदात का पर्दाफाश करने में स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You may have missed