February 7, 2025

Loot Gun Fire : शराब दुकान में लूट का प्रयास,सेल्समेन को गोली मारी,दोनो आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Gun-fire

रतलाम,9 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। जिला मुख्यालय से करीब पचास किमी दूर बाजना में दो बदमाशों ने अंग्र्रेजी शराब दुकान को लूटने का प्रयास किया और दुकान के सेल्समेन को गोली मार दी। मौके से भागने का प्रयास कर रहे बदमाशों में से एक को लोगों ने पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया,जबकि दूसरा बदमाश भी बाद में पुलिस के हत्थे चढ गया।

पुलिस सूत्रोंं के अनुसार,घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है। बाजना के बस स्टैण्ड पर स्थित अंग्र्रेजी शराब दुकान पर मोटर साइकिल से दो युवक पंहुचे,और उनमें से एक ने दुकान के भीतर घुस कर दुकान के सेल्समेन दीपक जायसवाल पर फायर कर दिया। गोली दीपक की बाई जांघ में लगी,जिससे वह गिर गया। बदमाश दुकान के गल्ले में रखे रुपए बाहर भागा,लेकिन तब तक गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड इकट्ठा हो गई थी। लोगों ने भागने का प्रयास कर रहे बदमाश को पकड लिया और उशकी पिटाई कर दी। इसी बीच पुलिसबल भी मौके पर पंहुच गया। भीड ने बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया। इसी दौरान दूसरा बदमाश खेतों में भाग गया था,जिसे पुलिस ने पीछा कर धर दबोचा। पुलिस ने बदमाशों द्वारा उपयोग में लाई गई मोटर साइकिल और देशी कïट्टा भी जब्त कर लिया है। घायल सेल्समेन दीपक को बाजना के शासकीय चिकित्सालय में ले जाया गया,जहां से उसे रतलाम जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया। घायल दीपक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनो बदमाश राजस्थान के दानपुर इलाके के है और आदिवासी समुदाय के है। अभी तक अधिकारिक तौर पर उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है।

You may have missed