January 23, 2025

जावरा उज्जैन हाईवे पर दस लाख से ज्यादा की लूट करने वाले लुटेरे चौबीस घण्टों के भीतर पुलिस की गिरफ्त में,लूटी गई नगदी और मोबाइल जब्त

jaora loot

रतलाम,30 मई (इ खबरटुडे)। जावरा उज्जैन हाई वे पर कार से जा रहे लोगों के साथ चाकू की नोक पर दस लाख रु, से ज्यादा की लूट करने वाले तीन बदमाशों को जिले की जावरा पुलिस ने चौबीस घण्टों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लूटी गई नगदी और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,ग्राम रिंगनोद तह सरदारपुर जिला धार निवासी अशरफ अली पिता मंजूर अली अपने दो साथियों मोहित और राजकुमार के साथ सोमवार 29 मई को जावरा आया था। जावरा में हुसैन टेकरी घुमने के बाद ये तीनो लोग कार से सामान खरीदने के लिए उज्जैन जा रहे थे। जावरा उज्जैन हाई वे पर टोल नाके से करीब तीन चार किमी आगे ये लोग लघुशंका के लिए रुके कि उसी वक्त मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति वहां पंहुचे और उन्होने चाकू अडाकर अशरफ अली का मोबाइल और रुपयों से भरा बैग छीन लिया। बैग में दस लाख पचास हजार रु. रखे हुए थे। लुटेरे वारदात करने के बाद मौके से फरार हो गए। लूट के शिकार बने अशरफ अली और उसके साथियों ने जावरा के औद्योगिक थाने पर पंहुच कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर थाना औद्यौगिक क्षैत्र जावरा पर अपराध क्रमांक 294/29.05.23 धारा 392,34 भादवि का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने लुटेरों की तलाश के लिए प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक जावरा रविन्द्र बिलवाल के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश गाडरिया विशेष टीम का गठन किया और मुखबिरों का तंत्र सक्रिय किया गया।गठित टीम थाना औ.क्षैत्र.जावरा पुलिस एवं थाना बडावदा पुलिस व्दारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर रेवास फन्टा गड़गडिया रोड़ से लूट की घटना घटित करने वाले तीन आरोपीगण 01 भेरुनाथ पिता बन्नानाथ कालबेलिया उम्र 34 साल निवासी खाराखेडी थाना स्टेशन रोड़ रतलाम,02 लोंगनाथ पिता वजेनाथ कालबेलिया उम्र 58 साल निवासी ग्राम खाराखेडी थाना स्टेशन रोड़ रतलाम , 03 विजेन्द्र पिता भारत उर्फ भारतीया चौहान जाति कंजर उम्र 50 साल निवासी कंडर डेरा राजाखेडी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने पर उन्होंने लूट की घटना करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लूट की राशी आपस मे बांट ली थी। पुलिस ने आरोपी भेरुनाथ कालबेलिया के कब्जे से 3,50,000/- रुपये, आरोपी लोंगनाथ कालबेलिया के कब्जे से 3,50,000/- रुपये एवं आरोपी विजेन्द्र चौहान कंजर के कब्जे से 3,50,000/- रुपये नगद जब्त कर लिए। साथ ही इनके कब्जे से रियल मी कम्पनी का एक मोबाईल और वारदात में प्रयुक्त की गई बिना नम्बर की हीरो स्पेलेंडर मोटर सायकल भी जप्त की गयी।

लूट में शामिल आरोपियों को 24 घंटो के भीतर पकड़ने में निरीक्षक प्रकाश गाडरिया, उनि दिनेश राठौर, सउनि कमलेश सीनम, प्र आर 428 राजेश पानोला, प्र आऱ 924 ओमप्रकाश जाट, आर 677 प्रेम कुमार, आर 850 कान्हा, आर 1022 महेश, आर 1053 विवेक, आर 1084 सुनिल, तथा सायबर सैल टीम रतलाम की भूमिका सराहनीय रही।

You may have missed