December 25, 2024

Cheater Bride : शादी का झांसा देकर दो लाख से ज्यादा की धोखाधडी करने वाली लुटेरी दुल्हन और उसके साथी दलाल गिरफ्तार

luteri dulhan

रतलाम,14 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले की बिलपांक पुलिस ने शादी का झांसा देकर धोखाधडी करने वाली लुटेरी दुल्हन और उसके साथी दलालों के गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों ने एक युवक की नकली शादी कराकर उसे दो लाख से ज्यादा का चूना लगा दिया था। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके तीन साथी दलालों को गिरफ्तार किया है।

बिलपांक थाना प्रभारी ओपी सिंह के अनुसार,थाना खाचरौद जि.उज्जैन अन्तर्गत ग्राम मडावदा निवासी मोहन पाटीदार ने बिलपांक थाने पर यह शिकायत दर्ज कराई थी कि करीब दो माह पूर्व धराड निवासी एक परिचित आनन्दीलाल पाठक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे शादी के नाम पर दो लाख से ज्यादा का चूना लगा दिया।

शिकायत के मुताबिक धराड निवासी आनन्दीलाल पाठक ने फरियादी मोहन पाटीदार को कहा कि उसकी नजर में शादी के लायक एक लडकी है,जिससे मोहन की शादी हो सकती है,लेकिन इसमें कुछ खर्चा करना पडेगा। शादी नहीं होने से परेशान मोहन,आनन्दीलाल की बातों में आ गया और उसने शादी के लिए हां कर दी। इसके बाद आनन्दीलाल ने ग्राम अमली थाना बेटमा जि धार के अपने परिचित दलाल गोपाल राव से फरियादी मोहन की मुलाकात करवाई और फिर दोनो लोग आनन्दीलाल और गोपाल राव ने मिलकर एक अन्य दलाल कमलेश कटारे नि.आडाबयडा थाना मनावर जि.धार से सम्पर्क कर फरियादी मोहन के लिए लडकी की व्यवस्था करने को कहा।

दलाल कमलेश कटारे 30 अपनी चचेरी बहन पायल उर्फ गीता कटारे 35 और गोपालराव को लेकर धराड आया और धराड से आनन्दीलाल को साथ लेकर इन्होने गांव के बाहर सगस बाबजी मन्दिर के पास फरियादी मोहन को लडकी दिखाई। इसके बाद सातरुण्डा माता मन्दिर की टेकरी पर शादी करने के लिए शादी की तारीख 29 जुलाई तय की गई। शादी के दिन दो लाख रु, फरियादी से लेने की बात भी तय की गई।

शादी का कार्यक्रम निश्चित हो जाने के बाद फरियादी मोहन पाटीदार 29 जुलाई को अपने परिवार के साथ सातरुण्डा माता टेकरी पर पंहुचा। निश्चित कार्यक्रम के मुताबिक सातरुण्डा माता मन्दिर पर फरियादी मोहन और पायल उर्फ गीता कटारे की शादी हुई। फरियादी मोहन ने आरोपियों को एक लाख 60 हजार रु. दिए तथा दुल्हन पायल उर्फ गीता को शादी में लगने वाली सोने की ज्वेलरी पहनाई। शादी होने के बाद फरियादी मोहन अपनी नई दुल्हन को लेकर अपने घर चला गया।

गीता छ: दिनों तक मोहन के घर रही,लेकिन सातवें दिन सुबह पांच बजे शादी में दी गई ज्वेलरी और घर में रखे पचास हजार रु. नगद लेकर फरार हो गई। नई नवेली दुल्हन के गायब हो जाने से परेशान फरियादी मोहन पाटीदार ने जब आनन्दीलाल पठक और दलाल गोपालराव से सम्पर्क किया तो उन दोने ने फरियादी को कहा कि हम उस लडकी के बारे में ज्यादा नहीं जानते। इन दोनो ने मोहन को यह धमकी भी कि अगर उसने ज्यादा खोजबीन की तो लडकी पुलिस में झूठी रिपोर्ट करके मोहन को फंसवा देगी। झूठे केस में फंसाए जाने के डर से मोहन घटना की रिपोर्ट नहीं कर पाया।

कुछ दिनों बाद फरियादी मोहन अपने एक मित्र को साथ लेकर लडकी का पता लगाने उसके गांव आडाबयडा गया,तो वहां उसकी कथित पत्नी पायल उर्फ गीता कटारे और दलाल कमलेश कटारे मिल गए। लेकिन कमलेश कटारे और पायल ने मोहन व उसके साथी को गांव के बाहर ले जाकर चाकू दिखाया और डरा धमका कर वहां से भगा दिया।

आखिरकार फरियादी मोहन बिलपांक थाने पर पंहुचा,जहां पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज कर आरोपी महिला व उसके तीनो साथी दलालों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 30 हजार रु. नगद, घटना में प्रयुक्त चाकू और चार मोबाइल फोन बरामद किए है। उल्लेखनीय है कि शादी का झांसा देकर धोखाधडी करने वाली पायल उर्फ गीता पूर्व से शादी शुदा है और उसके पति का नाम अमरसिंह पांडर नि.लटामली थाना तिरला जि.धार बताया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके यह पता करने की कोशिश कर रही है कि इन्होने इस तरह के और भी कारनामे तो नहीं किए है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds