January 23, 2025

Bihar Bandh: पटना, दरभंगा व भागलपुर में रोकी ट्रेनें, राजधानी सहित कई जिलों में सड़क जाम व आगजनी

28_01_2022-bihar_bandh_04_22418063_102829144

पटना,28जनवरी(इ खबर टुडे)। बिहार में आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा को लेकर आज छात्र संगठनों ने बिहार बंद बुलाया है। तमाम विपक्षी पार्टियों ने इसे अपना समर्थन दिया है। एनडीए के सहयोगी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी ने भी छात्रों के प्रदर्शन को अपना सपोर्ट दिया है। राजधानी पटना में छात्र शुक्रवार सुबह से ही सड़क पर आ गए। उन्होंने टायर जलाकर सड़क जाम की। जिससे वहां जाम लग गया। इसके अलावा राजद विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ गांधी सेतु पर प्रदर्शन किया।

राज्य में अलग-अलग जगहों पर छात्र और राजनीतिक दल प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इसका असर रेल परिचालन पर नहीं पड़ा है। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। वहीं खान सर ने छात्रों से प्रदर्शन ना करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि आप पढ़ाई पर ध्यान दें।

बंद समर्थकों ने आरा में आरा-पटना राजमार्ग को जाम कर दिया है। आइसा व माले कार्यकर्ताओं ने आरा बस स्टैंड के समीप जाम किया है। इससे पूर्व अबर पुल के समीप सड़क जाम कर कर विरोध-प्रदर्शन व टायर जलाकर आगजनी की।

पटना के जगनपुरा मोड़ के पास आरजेडी ने जाम किया। इससे बाइपास पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। पटना के बाढ़ में रेलवे ट्रैक पर सैकड़ों की संख्या में छात्र पहुंचे। उन्‍होंने ट्रेन रोक कर नारेबाजी की। भागगलपुर में भी दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को छात्रों ने रोका।

पटना के मसौढ़ी व धनरुआ में दुकानें बंद हैं। धनरुआ में पभेड़ी मोड़ पर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर आगजनी की है। खुसरुपुर के मौसीमपुर में भी आरजेडी कार्यकर्ताओं ने फतुहा-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे को जाम किया है।

सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
अररिया के फारबिसगंज में छात्रों के समर्थन में राजद ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। सुभाष चौक को जामकर टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। फारबिसगंज से जोगबनी, नरपतगंज, रानीगंज और अमहारा जाने वाली रोड जाम। आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। वाहनों की लगी लंबी कतार दिख रही है।

You may have missed