September 20, 2024

गंगा सागर क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर ना होने से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं ,रहवासियों ने जनसुनवाई बताई अपनी समस्या

रतलाम , 27 अगस्त (इ खबर टुडे ) मंगलवार को पंचवटी पी.एम. आवास रहवासी कल्याण समिति के सदस्यों ने गंगा सागर क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर की कमी के मुद्दे को लेकर जनसुनवाई में आवेदन दिया। जनसुनवाई में समिति के अध्यक्ष प्रवीण पाटिल के साथ समिति के सदस्य अर्जुन सुंधवासिया, नरेंद्र यादव, श्रीकांत शर्मा, संजय मेहता, विजय राजपुरोहित, रक्षित गोयल,रितिक अग्रवाल और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

समिति के अध्यक्ष प्रविण पाटिल ने इस गंभीर समस्या को कलेक्टर के सामने रखा। इस दौरान कलेक्टर श्री बाथम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए नगर निगम के अधिकारी विनोद जी पाटीदार और PWD के अधिकारी को तुरंत बुलाया। अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि वे एक-दूसरे पर दोषारोपण करने के बजाय, निवासियों की समस्याओं का समाधान करें।

इस दौरान अधिकारियों ने कलेक्टर को बताया कि यह मामला MPRDC (मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के अधीन है। इस पर MPRDC के श्री अतुल मूले जी से संपर्क किया गया, जिन्होंने आश्वासन दिया कि दो दिनों के भीतर स्पीड ब्रेकर स्थापित कर दिए जाएंगे।

कलेक्टर ने यह भी आश्वासन दिया कि यदि दो दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो अगली मंगलवार को पुनः जनसुनवाई में आकर स्थिति की जानकारी दी जाए।

You may have missed