June 15, 2024

Shoot Out : लोकेन्द्र टाकीज चौराहे पर युवक पर रिवाल्वर से फायर,इलाके में सनसनी, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश (देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,12 जनवरी ( इ खबरटुडे)। शहर के लोकेन्द्र टाकीज चौराहे पर आज दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब स्कूटर पर सवार होकर आए तीन युवकों में से एक ने चौराहे पर खडे एक युवक पर रिवाल्वर से फायर कर दिया। गोलीबारी की आवाज सुनकर इलाके में सनसनी फैल गई। गोली युवक के पेट को रगडते हुए निकल गई। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फायरिंग की यह घटना दोपहर करीब दो बजे हुई। गोलू बाबा,सुनील,दीपक और गोपाल परमार चौराहे पर खडे होकर बातें कर रहे थे,कि उसी समय यह घटना हुई। घटना के प्रत्यक्षदर्शी गोलू बाबा ने मीडीयाकर्मियों को बताया कि वे चारों चौराहे पर खडे होकर बातें कर रहे थे कि सडक की दूसरी ओर तीन युवक एक्टिवा स्कूटर पर सवार होकर वहां पंहुचे। दो युवक तो स्कूटर पर ही बैठे थे,जबकि एक युवक स्कूटर से उतर कर आया और उसने सडक के दूसरी तरफ आकर रिवाल्वर से गोपाल परमार पर फायर किया। गोपाल भाग्यशाली रहा कि गोली उसके पेट को छूती हुई निकल गई और उसे बेहद मामूली चोट आई। गोलू बाबा ने बताया कि उन्होने फायर करने वालों का पीछा भी किया,लेकिन वे स्कूटर पर बैठ कर जेल रोड की तरफ भाग निकले।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल भी मौके पर पंहुच गया। सीएसपी हेमन्त चौहान समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पंहुच गए। फायरिंग करने वालों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि फायरिंग करने वाले अस्पताल परिसर के भीतर प्रवेश कर गए थे। पुलिस की टीमें अलग अलग इलाकों में हमलावरों की खोज कर रही है।

You may have missed