January 23, 2025

liquor stores/रतलाम ज़िले की शेष शराब दुकानों का निष्पादन किया जाएगा

alcohal

रतलाम,02 जून (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में वर्ष 2021-22 की शेष अवधि के लिए जिले की 6 विदेशी मदिरा दुकानों तथा 17 देशी मदिरा दुकानों के निष्पादन पृथक-पृथक 6 एकल समूहों में निर्धारित साप्ताहिक आरक्षित मूल्य पर साप्ताहिक अवधि के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा मेन्युअल निविदा आहूत कर किया जाएगा।

रतलाम ज़िले की शेष समस्त शराब दुकानों के वर्ष 2021-22 की शेष अवधि के लिये 6 समूहों में मेन्युअल निविदा द्वारा निष्पादन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। टेन्डर क्रय करने की अंतिम तिथि 3 जून अपरान्ह 1.00 बजे तक है। टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 3 जून 2021 दोपहर 2.00 बजे तक तथा टेंडर प्रपत्र निराकरण किए जाने की तिथि 3 जून 2021 दोपहर 3.00 बजे से टेंडर खोलने की प्रक्रिया पूर्ण होने तक।

मेन्युअल टेंडर के माध्यम से एकल समूह में निष्पादित होने वाली मदिरा दुकानों के संबंध में विस्तृत जानकारी ज़िला आबकारी कार्यालय, महलवाड़ा रतलाम से अवकाश के दिनों सहित कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

You may have missed