mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Oxygen Supply: कोरोना संकट में राहत की बात,शहर में आक्सिजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

रतलाम,22 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना संकट के इस दौर में जहां हर कहीं आक्सिजन की कमी होने की डरावनी खबरें आ रही है,वहीं रतलाम इस मायने में खुशकिस्मत साबित हो रहा है। रतलाम के सरकारी और निजी चिकत्सालयों को पर्याप्त मात्रा में आक्सिजन मिल रही है। बुधवार को भी शहर को पर्याप्त मात्रा में लिक्विड आक्सिजन मिली है।
शहर विधायक चैतन्य काश्यप के प्रयासों से आक्सिजन की सप्लाय रतलाम को मिल पाई है। राउरकेला से लिक्विड आक्सिजन का टैैंकर बुधवार को रतलाम पंहुचा। रतलाम में यह लिक्विड आक्सिजन महावीर गैसेस और मालवा आक्सिजन के प्लान्ट्स को दी गई,जहां से इन्हे सिलैण्डर में रिफील कर विभिन्न शासकीय व निजी अस्पतालों तक पंहुचाया जा रहा है। आक्सिजन का वितरण प्रशासन की देखरेख में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बुघवार को मिली आक्सिजन अगले दो दिनों की जरुरत के हिसाब से पर्याप्त है। आक्सिजन की सप्लाय इसी तरह बनी रहने की भी पूरी संभावना है। इस लिहाज से रतलाम के लोग भाग्यशाली है कि कोरोना से निपटने का सर्वाधिक महत्वपूर्ण हथियार आक्सिजन की यहां कोई कमी नहीं है।

Related Articles

Back to top button