July 3, 2024

PM Care for Children/पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना में जिले के 5 बच्चों का पंजीयन किया गया

तलाम 07 सितम्बर(इ खबर टुडे)।पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना में रतलाम जिले के 5 बच्चों का पंजीयन किया गया है जिन्हें योजना अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ संबंधी सुविधाएं तथा आर्थिक सहायता दी जाएगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा ने बताया कि पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना में जिले के जिन 5 बच्चों का पंजीयन किया गया है उन बच्चों को स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से स्वास्थ्य की देखभाल की जाएगी।

शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाया जाएगा। उनकी आयु 23 वर्ष होने पर 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता योजना के तहत दी जाएगी। ज्ञातव्य है कि कोविड-19 महामारी के कारण 11 मार्च 2020 से महामारी के समाप्त होने तक ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता, जीवित माता/पिता, कानूनी अभिभावक या दत्तक माता/पिता को खो दिया है, उन बच्चों के कल्याण स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की देखभाल शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य से तथा 23 वर्ष की आयु पूरी होने पर 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना प्रारंभ की गई है।

इस योजना का पात्र हितग्राही अपना आवेदन समस्त दस्तावेजों के साथ कार्यालय न्यू कलेक्ट्रेट जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास रतलाम कक्ष क्रमांक 221 में प्रस्तुत कर सकते हैं। योजना के क्रियान्वयन के लिए भारत सरकार ने पृथक से पोर्टल तैयार किया है जिस पर पात्र आवेदकों के नाम अपलोड होंगे।

You may have missed