November 23, 2024

Red Handed trapping 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया डिप्टी रेंजर तनवीर खान,लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

रतलाम,16 मार्च (इ खबरटुडे)। लोकायुक्त पुलिस के दल ने वन मण्डल कार्यालय में पदस्थ डिप्टी रेंजर को पच्चीस हजार रु. की रिश्वत लेते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया। डिप्टी रेंजर तनवीर खान ने वन विभाग द्वारा जब्त किए गए वाहन को छोडने के लिए फरियादी सुलेमान खान से रिश्वत ली थी।
लोकायुक्त पुलिस के इन्स्पेक्टर राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि शैरानी पुरा निवासी सुलेमान खान ने रविवार को लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी कि रतलाम में पदस्थ डिप्टी रेंजर तनवीर खान द्वारा लकडी के परिवहन के मामले में जब्त किए गए वाहन को छोडने के लिए एक लाख बास हजार रु. की रिश्वत मांगी जा रही है। इसमें से 70 हजार रु.तो सुलेमान दे चुका था। तनवीर खान ने रिश्वत के बाकी पचास हजार रु. दो किश्तों में मांगे थे।
फरियादी सुलेमान की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने तनवीर खान से फरियादी की फोन पर बात करवाई। फोन पर डिप्टी रेंजर तनवीर खान से रिश्वत की मांग दोहराई और मंगलवार को रिश्वत मंगवाई। उक्त फोनकाल को लोकायुक्त पुलिस ने रेकार्ड कर लिया।

लोकायुक्त एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में लोकायुक्त पुलिस ने विशेष दल गठित किया और योजनाबद्ध तरीके से फरियादी सुलेमान को रिश्वत के पच्चीस हजार रु. देकर तनवीर खान के पास भेजा। विशेष रसायन लगे नोट जैसे ही सुलेमान ने तनवीर खान को दिए,पूर्व निर्धारित इशारा मिलने पर लोकायुक्त पुलिस के दल ने तनवीर खान को धर दबोचा। आरोपी तनवीर खान के हाथ रसायनयुक्त पानी से धुलवाए गए तो उसके हाथ लाल हो गए।
लोकायुक्त पुलिस ने डिप्टी रेंजर तनवीर खान के विरुद्ध विनिर्दिष्ट भ्रष्ट आचरण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज गिरफ्तार कर लिया गया है। लोकायुक्त पुलिस की इस कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा, आरक्षक संजय पटेल,सुनील परसाई,नीरज राठौर,विशाल रेशमिया व उमेश आदि शामिल थे।

You may have missed