November 15, 2024

Note exchange : रिजर्व बैंक ने दी बड़ी राहत, 2000 रुपए के नोट पर अब 7 अक्टूबर तक बदले जा सकेंगे

नई दिल्ली,30 सितम्बर(इ खबर टुडे)। जिनके पास अभी भी 2000 रुपये के नोट पड़े हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट का बदलने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 से आगे बढ़ा दी है। लोग अब 7 अक्टूबर 2023 तक अपने 2000 रुपये के नोट को एक्सचेंज या बदल सकेंगे। रिजर्व बैंक ने शनिवार को इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया। इससे काफी लोगों को राहत होगी। रिजर्व बैंक ने 8 अक्टूबर 2023 से बैंकों को इस बारे में जरूरी निर्देश भी दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जारी नोटिफिकेशन में बताया है कि 19 मई 2023 तक 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे। इनमें 3.42 लाख करोड़ रुपए बैंकों के पास लौट के आ गए हैं। 29 सितंबर 2023 को क्लोजिंग के समय तक 0.14 लाख करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार रुपये के नोट सर्कुलेशन में मौजूद रहे। रिजर्व बैंक ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे।

इससे पहले शुक्रवार को यह खबर आई थी कि केंद्रीय बैंक 2000 रुपये के नोट बदलने की समयसीमा को आगे बढ़ा सकता है। चर्चा थी कि आरबीआई उन लोगों के लिए विशेष छूट लेकर आ सकता है जो डेडलाइन से चूक गए हैं।

किसी भी बैंक में जाकर बदलवा सकते हैं नोट
अगर आपको अभी यह नोट बदलना है तो आप किसी भी बैंक में जाकर बिना किसी डॉक्यूमेंट के बदलवा सकते हैं। आरबीआई के एक सर्वे में यह निकलकर सामने आया था कि लोग 2000 रुपये के नोट (2000 rupee note) को सबसे कम पसंद करते हैं। आरबीआई ने 2000 रुपये के नए नोट की छपाई साल 2019 से ही बंद कर रखी है।

You may have missed