November 22, 2024

वृहन्महाराष्ट्र मण्डल नई दिल्ली के वार्षिक अधिवेशन में रतलाम के महाराष्ट्र समाज को मिला सम्मान

रतलाम,02 फरवरी (इ खबरटुडे)। वृहन्महाराष्ट्र मण्डल नई दिल्ली के तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन के दौरान रतलाम के महाराष्ट्र समाज को कोरोना आपदा काल में उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। वार्षिक अधिवेशन का आयोजन विगत दिनों इन्दौर में संपन्न हुआ था।

वृहन्महाराष्ट्र मण्डल के इस वार्षिक अधिवेशन में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा ताई महाजन,महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस,इन्दौर के सांसद शंकर लालवानी,महापौर पुष्यमित्र भार्गव इत्यादि विशेष रुप से उपस्थित थे।

वृहन्महाराष्ट्र मण्डल के इस वार्षिक अधिवेशन में महाराष्ट्र समाज रतलाम के एक प्रतिनिधि मण्डल ने भी भाग लिया। इस प्रतिनिधि मण्डल में समाज अध्यक्ष भूषण बर्वे,उपाध्यक्ष दिलीप कुलकर्णी,सचिव पराग रामपुरकर,सांस्कृतिक सचिव वीरेन्द्र कुलकर्णी,सहसचिव संतोष कोलम्बेकर,वृहन्महाराष्ट्र मण्डल के रतलाम प्रतिनिधि मिलिन्द करन्दीकर,शारदा मन्दिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र वाघ,ट्रस्ट सदस्य श्याम विंचूरकर,समाज सदस्य वीरेन्द्र वाफगांवकर,प्रकाश लोखण्डे,संदीप नारले,हनुमंत रत्नपारखी आदि शामिल थे।

वृहन्महाराष्ट्र मण्डल की ओर से महाराष्ट्र समाज रतलाम द्वारा कोरोना आपदा काल के दौरान किए गए उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ समाद की सदस्य सुश्री लता बक्षी और अक्षत पण्डित का कला क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान किया गया।

You may have missed