January 24, 2025

रतलाम- जावरा की हुसैन टेकरी से चुराए गए दो नन्हे बच्चे पांच दिन में सकुशल बरामद,बच्चा चोरी के षड्यंत्र में लिप्त गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार,पुलिस टीम के लिए नगद इनाम घोषित

child theft

रतलाम,5दिसम्बर(इ खबर टुडे )। जिले के जावरा में हुसैन टेकरी से पांच दिन पूर्व चुराए गए दो नन्हे बच्चो को पुलिस ने राजगढ़ जिले के ब्यावरा से सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। चुराए गए बच्चो को पहले गुजरात के अहमदाबाद में बेचा जाना था। पुलिस ने इस पुरे मामले में गुजरात निवासी नर्स समेत कुल आठ आरोपियों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है,आरोपियों में एक विधि विरुद्ध बालक भी शामिल है। एसपी अमित कुमार ने सफलता अर्जित करने वाली पुलिस टीम को तीस हज़ार रु का नगद पुरस्कार देने की अनुशंसा भी की है।

एसपी अमित कुमार ने गुरुवार को नए पुलिस कंट्रोल रूम पर पूरे मामले का खुलासा किया। 30 नवंबर को जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाने पर एक महिला ने आकर शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने परिवार सहित हुसैन टेकरी मेला मैदान में झोपड़ी बनाकर रहती है। अज्ञात बदमाश उसकी 1 साल की बच्ची और 8 साल के बच्चे का अपहरण कर ले गए हैं। महिला की शिकायत पर जावरा पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

दो बच्चों के गायब होने की जानकारी मिलते ही एसपी अमित कुमार तत्काल एक्शन में आए। उन्होंने एएसपी राकेश खाखा और जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में अपह्त बच्चों की बरामदगी के लिए टीम का गठन किया।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को चेक करना शुरू किया। सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से संदिग्धों की पहचान कर राजगढ़ जिले के ब्यावरा से संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और दोनों बच्चों को सकुशल बरामद किया गया।एसपी ने बताया कि आरोपी बच्चों को बिस्किट खिलाकर बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए थे।

  1. बबली पति सलीम 40 साल निवासी झालावाड़ राजस्थान
  2. नासरा बी पति फारूक 24 साल निवासी झालावाड़ राजस्थान
  3. मोहम्मद हनीफ पिता अब्दुल रशीद 50 साल निवासी झालावाड़ राजस्थान
  4. राशिद शाह पिता शफीक शाह 40 साल निवासी झालरापाटन राजस्थान
  5. जुलेखा पति राशिद शाह 40 साल निवासी झालरापाटन राजस्थान
  6. मेहजबिन बी पति अशफाक खान 34 साल निवासी मेहसाना गुजरात
  7. एक विधि विरुद्ध बालक

एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी राशिद शाह पूरे मामले का मास्टरमाइंड है। गुजरात की रहने वाली मेहजबीन जो एक डॉक्टर के क्लीनिक पर नर्स है , उसने राशिद को बच्चा उपलब्ध कराने के लिए बोला था। मेहजबीन को यह बच्चा किसी नि:संतान दंपति को बेचना था।

बच्चों की डिमांड आने पर राशिद और उसकी पत्नी जुलेखा ने झालावाड़ राजस्थान निवासी आरोपियों से संपर्क किया। आरोपी बबली अपनी बहू नासरा, मोहम्मद हनीफ और विधि विरुद्ध बालक के साथ हुसैन टेकरी आई हुई थी। यहां आरोपियों की नजर हुसैन टेकरी क्षेत्र में रह रहे 1 साल की बालिका और उसके 8 साल के भाई पर पड़ी। आरोपियों ने बिस्किट का लालच देकर दोनों बच्चों को अपने पास बुलाया और उन्हें अपहरण कर साथ ले गए।

पुलिस के अनुसार आरोपी बच्चों को रशीद को देने वाले थे जहां से वह बच्चे गुजरात निवासी नर्स मेहजबीन बी को देता और नर्स निसंतान दंपत्ति को बेचने वाली थी, लेकिन उसके पहले ही रतलाम पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई और बच्चों को सकुशल बरामद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस बच्चा चोर गिरोह के मामले में और जांच कर रही है। पुलिस पता लग रही है कि इन्होंने पूर्व में भी इस तरह के और अपराध तो नहीं किए है‌।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अपह्त बच्चों का परिवार भी एसपी अमित कुमार से मिलकर उन्हें धन्यवाद देने के लिए आया। अपने खोए बच्चों के मिलने पर परिवार बहुत खुश था। एसपी अमित कुमार ने बच्चों के नाम से 5-5 हजार की एफडी कराने के भी निर्देश दिए।

संपूर्ण कारवाई में नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम, उनि एल एन गिरी चौकी प्रभारी हुसैन टेकरी, उनि विजय बामनिया चौकी प्रभारी सरसी, उनि राकेश मेहरा, प्रआर मारकण्डेय मिश्रा, प्रआर विक्रमसिंह, प्रआर संजय आंजना आर अभिजीत, आर रविन्द्र चौहान, आर दीपराज, आर कमलेश डांगी, आर गोविंद पंवार, आर मनोज डाबी, आर मनोहर गायरी ,मआर रिंकु एवं सायवर सेल से उ नि राजा तिवारी प्रभारी सायबर सेल, प्र आर मनमोहन शर्मा, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास एवं आर राहुल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

You may have missed