January 23, 2025

रतलाम/ पड़ोसियों द्वारा मारपीट से परेशान युवक ने खेत पर कीटनाशक पिया, इलाज के दौरान मौत

police verification

रतलाम,21 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। रतलाम के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को पड़ोसियों से हुए विवाद से परेशान व्यक्ति ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसकी इलाज के दौरान सीएचएल में मृत्यू हो गई।

जानकारी के अनुसार प्रकाश पिता बिहारी लाल मोठिया निवासी गौशाला रोड का ईश्वर नगर क्षेत्र में पशुपालन और खेती का काम करता था। रोज की प्रकाश और उसकी पत्नी खेत पर काम कर रहे थे।

पत्नी गीता ने बताया कि उसका पति प्रकाश और वह खेत पर काम कर रहे थे। इस दौरान पास में रहने वाली महिला गुड्डी, सुगन, लक्ष्मी के साथ उनका जमाई और उसका लड़का राहुल ,प्रेम और रमेश नामक युवक पुरानी किसी बात को लेकर मेरे पति से झगड़ा करते हुए मेरे पति से मार पीट करने लगे।इसके बाद प्रकाश की पत्नी गौशाला रोड स्थित अपने घर आई और अपने बेटे को लेकर डीडी नगर थाने पहुंची लेकिन मारपीट करने वाले सभी लोग पहले ही जाने पर पहुंच चुके थे और उन्होंने प्रकाश के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।

इस दौरान पुलिस ने गीता को प्रकाश को थाने में बुलाने को कहा।प्रकाश का भाई दीपक खेत घर पहुंचा तो देखा प्रकाश कमरे में बेसुध पड़ा था और उसके पास कीटनाशक की खाली बोतल रखी हुई थी। दीपक तुरंत प्रकाश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जहा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया ।

इस दौरान उसकी स्थिति गंभीर होने पर उसे सीएचएल में रेफर कर दिया गया।जहां कुछ ही देर में इलाज के दौरान प्रकाश की मौत हो गई। मृतक की पत्नी गीता की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मृतक के शव के पोस्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

You may have missed