February 6, 2025

Common service centers/कॉमन सर्विस सेंटर्स की सेवाएं अब रतलाम पोस्ट ऑफिस शाखाओं पर भी

post

रतलाम,08 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। शासन की योजना अनुसार कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाएं अब डॉक विभाग द्वारा भी दी जाएंगी। रतलाम जिले में डाक विभाग की 140 से शाखाओं पर उपरोक्त सेवाएं प्राप्त की जा सकेंगी। इसके लिए शासन द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क ही प्राप्त किया जाएगा।

रतलाम पोस्ट ऑफिस सुपरीटेंडेंट वी.पी. राठौर ने बताया कि रतलाम जिले में डाक विभाग के 140 पोस्ट ऑफिस हैं इनमें जिला तथा तहसील स्तर पर मौजूद पोस्ट ऑफिस भी सम्मिलित हैं।

आगामी एक सप्ताह में सेवाओं का प्रदाय आरंभ कर दिया जाएगा। इससे खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को फायदा होगा जिन्हें कॉमन सर्विस सेंटर्स की सेवाएं प्राप्त करने के लिए शहर या कस्बे में आना पड़ता है।

You may have missed