Ratlam News: रतलाम में बाजना जनपद के सचिव को किया सस्पेंड, पंचायत सीईओ ने की बड़ी कार्यवाही

Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से बड़ी खबर सामने आई है। रतलाम में पंचायत सचिव को कार्य में लापरवाही बरतना उस समय भारी पड़ गया, जब पंचायत सीईओ ने सचिव को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। पाठकों को बता दें कि
रतलाम जिले की बाजना जनपद के ग्राम पंचायत भुरीघाटी सचिव मानसिंह चौहान पर यह कार्रवाई की गई है। मानसिंह चौहान को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण सस्पेंड कर दिया है। जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने पंचायत सचिव को सस्पेंड किया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत लक्ष्य के तहत होने वाला कार्य पूर्ण न होने पर की गई कार्रवाई
रतलाम जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जिले के बाजना जनपद के ग्राम पंचायत भुरीघाटी सचिव मानसिंह चौहान पर लक्ष्य के तहत कार्य पूर्ण न होने पर सस्पेंड की कार्रवाई की गई है।
इस योजना के तहत आवास प्लस 2024 अंतर्गत प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य की स्वीकृति की कार्रवाई पूर्ण करने के लिए जिला पंचायत द्वारा जारी की गई समय सारिणी के अनुरूप कार्य करना था। लेकिन जिला पंचायत सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत भूरीघाटी का निरीक्षण करने के दौरान जारी किए गए आदेशों के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं मिला।
निर्देशों का पालन न करना सचिव पर पड़ा भारी
सचिव मानसिंह मुनिया पर प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करना भारी पड़ गया। जांच में पता चला कि लक्ष्य प्राप्त करने के आदेशों के बावजूद सचिव द्वारा आवासों की स्वीकृति के लिए गांव में प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। जिस पर सीईओ ने सचिव के इस कार्य को पद पर रहते हुए दायित्वों का निर्वहन नहीं करने और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया है।