Ratlam News: रतलाम जिले में वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ जारी, 9वीं कक्षा में 54% विद्यार्थी हुए पास

Ratlam News: रतलाम जिले में आज शिक्षा विभाग द्वारा नवमी और 11वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के
रतलाम जिले के सरकारी स्कूलों में आज जारी किए गए कक्षा 9वीं एवं 11वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम में 54 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है। पिछले वर्ष की तुलना की जाए तो इस बार जिले के सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम में सुधार भी हुआ है। इस बार कक्षा 9वीं का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में 5% और कक्षा 11वीं का परीक्षा परिणाम 7 प्रतिशत बढ़ा है।
नौवीं कक्षा में 6799 विद्यार्थी हुए पास
रतलाम जिले में आज नौवीं कक्षा और 11वीं कक्षा के शिक्षा परिणाम में 54 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की। रतलाम जिले में कुल 183 हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों में परीक्षा खत्म होते ही कॉपियों को जांच प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आज परिणाम जारी किया गया। इस बार कक्षा 9वीं में कुल 13598 के नाम दर्ज किए गए थे। इनमें से 12554 विद्यार्थियों द्वारा दी गई परीक्षा में 6799 पास हुए और 4642 फैल हुए हैं। इसके अलावा 1113 ऐसे विद्यार्थी हैं जिनकी सप्लीमेंट्री आई है। नौवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम इस बार 54 प्रतिशत रहा है।
11वीं कक्षा में 4540 विद्यार्थी हुए परीक्षा में पास
रतलाम जिले में आज जारी हुए 11वीं कक्षा की परीक्षा परिणाम में 4540 विद्यार्थियों को सफलता मिली है। पाठकों को बता दें कि इस बार
कक्षा 11वीं की परीक्षा में 6173 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें से 4540 पास हुए और 855 विद्यार्थी फैल हुए हैं। इसके अलावा 11वीं कक्षा में इस बार 778 विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री आई है। जिले के सभी सरकारी स्कूलों में सोमवार 17 मार्च से परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियों को मार्कशीट दी जाएगी।