December 24, 2024

रतलाम:चिकित्सा सुविधा महज औपचारिकता नही हो जाए :रेडक्रास पूर्व चेयरमेन और समाजसेवी महेन्द्र गादिया

mahedra

कोरोनाकाल में व्यवस्थाओं और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सीएम को किया फैक्स

रतलाम,27मार्च (इ खबरटुडे)। कोरोना संक्रमण के दौर में स्थानिय स्वास्थ सेवाओं और कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े होने लगे है। वर्तमानः हालातों से व्यथित होकर रेडक्रॉस के पूर्व चेयरमैन और समाजसेवी महेंद्र गादिया ने राज्य शासन को पत्र लिखकर फैक्स किया है।

पूर्व रेडक्रास चेयरमैन महेन्द्र गादिया के अनुसार मेडिकल कॉलेज बनना निश्चित सराहनीय है। 1977 से इस पर आंदोलन हुए और जिलेवासियों को एक बड़ी सौगात मिली। लेकिन पिछले दिनों से सामने आ रही अव्यवस्थाओं से मेडिकल कॉलेज को लेकर प्रश्न उठ रहे। सवाल यह है कि आज कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद पर्याप्त स्टाफ और पर्याप्त सुविधा नहीं है।

आज भी वेंटिलेटर की कमी से लोग परेशान हैं, सिटी स्कैन की मांग पांच वर्षों से डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के लिए की जा रही है। गादिया के अनुसार मरीजो के परिजनों को संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीँ मिलता। एक पूछताछ केंद्र 24 घंटे के लिए आवश्यक है, जिससे परिजन की जानकारी मिल सके, जिन्हें बाहर रेफर करना हो उसकी तत्काल समुचित व्यवस्था हो और संसाधन से सरलता से भेजा जा सके।उक्त सारी बातों पर ध्यान आकर्षित करते हुए उनके द्वारा स्थानिय व्यवस्थाओं और कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए गए है।

रेडक्रॉस के पूर्व चैयरमेन महेन्द्र गादिया ने कहा कि रेडक्रॉस द्वारा प्रदेश की पहली कार्डिक एम्बुलेंस रतलाम में सभी के प्रयासों से लाए थे। जो आज आवश्यक बन गई है। उसका भी उपयोग रोगियों को बाहर व कम शुल्क में भेजने का प्रावधान था ,उसे भी निरन्तर बाहर भेजने के उपयोग में लाया जाना चाहिए। रेडक्रॉस के अन्य साधन और संसाधन का उपयोग भी होना चाइए। वर्तमानः में इनके विपरीत सारी सुविधा प्राइवेट व्यवस्था के भरोसे है। दवाई ,इन्जेक्शन भी प्राइवेट लेना पड़ रहे हैं।

रेडक्रास का वर्तमानः में सोनोग्राफी सेंटर भी बंद पड़ा जबकि पूर्व में 4000 रोगियों की जांच मात्र 200 रुपये प्रति मरीज की गई। ऐसे ही ब्लड बैंक के लिए sdp मशीन व कंपोनेंट मशीन की भी कई बार मांग की जा चुकी। लापरवाही से हालात यह हैं कि ब्लड कंपोनेंट मशीन आई थी उसका उपयोग इंदौर में हो रहा है। श्री गादिया ने रतलाम में पिछले कुछ दिनों में लगातार कोरोना से हुई मौतों पर भी चिंता जताई है।श्री गादिया ने उक्त सारी बाते पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को फैक्स कल समस्या से अवगत कराने के साथ ही मेडिकल कालेज को सही स्वरुप देने की मांग की है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds