Ratlam-Jhabua-Alirajpur Fourlane/ रतलाम-झाबुआ-अलीराजपुर फोरलेन निर्माण के लिए उच्च प्राथमिकता के आधार पर बनेगी डीपीआर, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने दी सहमति
रतलाम,19 अगस्त(इ खबर टुडे)। संसद के मानसून सत्र में सांसद गुमान सिंह डामोर ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर पत्र के माध्यम से अनुरोध किया कि रतलाम झाबुआ अलीराजपुर जिले को भारतमाला परियोजना के अंतर्गत सम्मिलित किया गया हैं।
परंतु इसे निम्न प्राथमिकता में रखा गया है जो उच्च प्राथमिकता में रखा जाए रतलाम से एट लेन एक्सप्रेस वे निकल रहा है तथा यहां पर लॉजिस्टिक हब एवं औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा ऐट लेन हाईवे का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है 2022 तक इसके पूर्ण होने की संभावना है ।
सांसद श्री डामोर ने मंत्री श्री गडकरी से अनुरोध किया कि 200 किलोमीटर लंबे फोरलेन निर्माण के लिए उच्च प्राथमिकता के आधार पर डीपीआर बनवाई जाए , इस पर मंत्री श्री गडकरी ने सहमति जताई।