January 12, 2025

रतलाम / खेत में मिला करीब 2 लाख का अवैध गांजा, पुलिस ने जब्त किए 318 हरे पौधे, एक आरोपी गिरफ्तार

avaidh gaanja

रतलाम,16 जुलाई(इ खबर टुडे)। जिले के रावटी थाना क्षेत्र में कपास के खेत की आड़ में गांजे के पौधे मिले हैं। पुलिस ने खेत में दबिश देकर मौके से अवैध मादक पदार्थ के 318 हरे पौधे जब्त किए हैं। इनका वजन करीब 174 किलो है जिसकी कीमत करीब 1 लाख 91 हजार रुपए है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुचना मिली कि कचरु पिता धीरजी भाभर उम्र 45 साल निवासी ग्राम सिंगत महुआ का उसके घर के पीछे चरी व कपास के खेत में गांजा के हरे पौधे लगा रखे है। सुचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों जानकारी देकर टीम बनाई। इसके बाद टीम बना कर खेत में दबिश दी गई। खेत मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने घर के पीछे चरी और कपास के खेत में गांजे के हरे पौधे लगे होने की बात कबूल ली। खेत की तलाशी लेने पर खेत के अंदर गांजे के पौधे पाए गए।

पौधों को खेत से उखाड़ते हुए गांजे के 318 हरे पौधे कुल वजनी 174 किलोग्राम कीमती करीबन 1,91,000 रूपये पाए गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना रावटी में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान एएसपी राकेश खाखा, एसडीओपी सैलाना इडला मौर्य, रावटी टीआई पतिराम डावरे आदि मौजूद रहे।

सराहनीय भूमिका-
उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी रावटी निरी.पतिराम डावरे, उनि रामसिंह खपेड़, उनि प्रहलाद डिंडोर, उनि दुलेसिंह डामर, सउनि धनीराम पाल, सउनि बालकिशन सोनी, कार्य.प्रआर विदेशसिंह भदौरिया, कार्य.प्रआर.आतिष कुमार धानक,कार्य.प्रआर. जगदीश डावे, कार्य.प्रआर. जीवनलाल सोलंकी, आर.महेश मैडा, आर. देवेन्द्र गामड़, आर.निलेश कटारा, आर. दीपक भुरिया, आर. शादाब बेग, आर. देवेन्द्र शर्मा, आर. अनिल अमलियार, आर.पदमसिंह, सै. संतोष सिंगाड़, सै. राहुल डामर,सै.दिनेश डामर आदि एवं थाना रावटी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed