January 23, 2025

non interlocking/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रतलाम मंडल की ट्रेने प्रभावित होगी,कई ट्रेनें हुई निरस्त

train2

तलाम,23 मार्च( इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल की कुछ ट्रेनें, दक्षिण पश्चिम रेलवे में स्थित हिंदूपुर-पेनुकोंडा सेक्‍शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रतलाम मंडल की ट्रेने प्रभावित होगी। प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस
प्रकार है:

निरस्‍त ट्रेनें:-

1.गाड़ी संख्‍या 19301 डॉ. अम्‍बेडकर नगर यशवंतपुर एक्‍सप्रेस डॉ अम्‍बेडकर नगर से 27 मार्च, 2022 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी।

2.गाड़ी संख्‍या 19302 यशवंतपुर डॉ अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस, यशवंतपुर से 29मार्च, 2022 को चलने वाली निरस्‍त रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेने:-

1.ट्रेन संख्या 12975 मैसूरू जयपुर एक्‍सप्रेस, मैसूरू से 24 मार्च, 2022 को चलने वाली वाया बंगलोर कैंट- कृष्‍णराजपुरम- जोलारपेट्टै- रेणिगुंटा- गुंतकल चलेगी। यह ट्रेन हिंदूपुर, धर्मावरम, अनंतपुर नहीं
जाएगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें और ट्रेनों के परिचालन संबन्धित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

You may have missed