December 23, 2024

Bedsheets Washing : रतलाम मंडल यात्रियों को उपलब्ध करा रहा है साफ सुथरा बेडरोल, प्रतिदिन होती है 24000 बेडशीटों की धुलाई

dhulaai1

रतलाम,09 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। यात्रियों की यात्रा सुखद, सुविधाजनक एवं आरामदायक हो इसके लिए पश्चिम रेलवे का रतलाम मंडल द्वारा अपने यात्रियों का पूरा ध्‍यान रखा जा रहा है। यात्रा के दौरान एसी कोचेज में यात्रियों को बेडिंग मटेरियल भी उपलब्‍ध कराया जाता है। यात्रियों को बेडिंग मटेरियल साफ एवं स्‍वास्‍थ्‍यकर हो इसके लिए रेलवे विशेष ध्‍यान रखा जाता है। रेलवे द्वारा एसी कोचों में प्रत्‍येक यात्री को बेडिंग के रूप में दो बेड शीट, पिलो कवर, एक फेस टॉवेल एवं एक कंबल उपलब्‍ध कराता है।

रतलाम मंडल के इंदौर एवं डॉ. अम्‍बेडकर नगर से औसतन प्रतिदिन 11 ट्रेनों के 75 कोचों में 12000 सेट लिनेन की उपलब्‍धता सुनिश्चित की जाती है अर्थात प्रति दिन 24000 नग बेड शीट,12000 नग पिलो कवर, 12000 नग फेस टॉवेल यात्रियों को दी जाती है।

लिनेन की सफाई के लिए रतलाम मंडल के इंदौर में रेलवे की मेकेनाइज्‍ड लॉन्‍ड्री की सुविधा उपलब्‍ध है जिसमें 2-2 वॉशर, ड्रायर, आयरनर एवं बॉयलर हैं। इस रेलवे मेकेनाइज्‍ड लॉन्‍ड्री से प्रतिदिन औसत 03 ट्रेनों के कुल 26 एसी कोचेज में लिनेन उपलब्‍ध करायी जाती है। इंदौर मेकेनाइज्‍ड लॉन्‍ड्री से प्रति दिन 8000 बेड शीट, 4000 पिलो कवर, 4000 फेस टॉवेल एवं 180 कंबल की सप्‍लाई ट्रेनों में की जाती है। लॉन्‍ड्री में जहॉं बेड शीट, पिलो कवर एवं फेस टॉवेल की सफाई प्रत्‍येक उपयोग के बाद की जाती है वहीं कंबल की सफाई प्रति 15 दिन में एक बार की जाती है। इसके अलावा नेफ़थलीन एवं गर्म हवा से स्टरलाइज़ेशन भी किया जाता है।

रतलाम मंडल की शेष ट्रेनों में बेड रोल एवं कंबल की धुलाई एवं बेड रोड की समय पर ट्रेनों में उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के लिए आउटसोर्स की गई है। आउटसोर्स माध्‍यम से प्राप्‍त धुले हुए कंबल एवं वेड रोल की सफाई की गुणवत्‍ता सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षकों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है।

रतलाम मंडल अपने सम्माननीय यात्रियों की सुखद यात्रा के लिए प्रतिबद्ध है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds