December 25, 2024

BAR Election : जिला अभिभाषक संघ के चुनाव संपन्न,91 प्रतिशत मतदान,6 पदों के लिए 18 प्रत्याशी है मैदान में,मतगणना कल

bar1

रतलाम,07 अगस्त (इ खबरटुडे)। कोरोना के चलते लम्बे समय से टल रहे जिला अभिभाषक संघ के चुनाव शनिवार को सम्पन्न हुए। चुनाव में 91 प्रतिशत से अधिक अभिभाषक मतदाातओं ने नए पदाधिकारियों को चुनने के लिए मतदान किया। जिला अभिभाषक संघ के कुल छ- पदों के लिए कुल अठारह प्रत्याशी मैदान में है। मतगणना रविवार को की जाएगी।

अभिभाषक संघ के निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट संतोष त्रिपाठी ने बताया कि जिला अभिभाषक संघ में मतदान के लिए कुल 536 अभिभाषकों के नाम मतदाता सूचि में थे। मतदान का समय समाप्त होने तक इन 536 में से 492 अभिभाषकों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी के नौ पदों पर एक एक प्रत्याशी ही होने से कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके है,जबकि अध्यक्ष,सचिव समेत छ: पदों के लिए आज मतदान कराया गया।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि उनके साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी जेपी भïट्ट,पंकज बिलाला और प्रीति सोलंकी के सहयोग से निर्वाचन की प्रक्रिया निर्विघ्न रुप से संपन्न कराई गई। मतदान के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा गया और मतदान केन्द्र पर भीड नाहो इसके भी पर्याप्त प्रबन्ध किए गए थे।

उल्लेखनीय है कि जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद के लिए अभय शर्मा,दीपक जोशी,विमल छिपानी और शांतिलाल चौधरी अपनी किस्मत आजमा रहे है,जबकि सचिव पद के लिए विकास पुरोहित और चेतन केलवा मैदान में है। इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष पद के लिए 03,सहसचिव पद के लिए 04,कोषाध्यक्ष पद के लिए 02 और पुस्तकालय सचिव के पद पर कुल 03 प्रत्याशी इस प्रकार कुल 18 प्रत्याशी मैदान में है। इन सभी प्रत्याशियों की किस्मत अब मतपेटी में बन्द हो चुकी है। रविवार को मतगणना के बाद स्पष्ट होगा कि अभिभाषकों ने अपने लिए किन नेताओं को चुना है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds