May 21, 2024

Vaccination Record : दोनों डोज का टीकाकरण शत-प्रतिशत पूर्ण कर रतलाम शहर ने रिकार्ड बनाया है;पत्रकारों से रुबरु हुए मुख्यमंत्री ने कहा

रतलाम 11 दिसम्बर (इ खबर टुडे ) मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शनिवार को रतलाम आगमन पर हैलीपेड पर पत्रकारों से रुबरु हुए। पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रतलाम शहर में दोनों डोज का टीकाकरण कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो गया है। इसके लिए सांसद, विधायकगण, सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर, प्रशासनिक व स्वास्थ्य अमला तथा मीडिया के बंधु बधाई के पात्र हैं।

श्री चौहान ने कहा कि पहले व दूसरे डोज का टीकाकरण पूर्ण कर रतलाम शहर ने म.प्र. में रिकार्ड बनाया है और प्रसन्नता की बात है कि रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी 90 प्रतिशत लोगों को दूसरा डोज लग गया है और शीघ्र ही रतलाम म.प्र. का ऐसा पहला जिला होगा जो दूसरे डोज का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सभी आवश्यक कदम सरकार द्वारा उठाए जा रहे हैं। आक्सीजन प्लांट भी पूरी तरह से तैयार है। आक्सीजन की शुद्धता भी 96 प्रतिशत आ रही है। सभी आवश्यक उपकरण भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रतलाम हमारा बढता हुआ महानगर है। वे आगामी जनवरी माह में पुनः रतलाम आएंगे और योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति को देखेंगे और प्रगति की समीक्षा करेंगे।

इस अवसर पर सांसद गुमानसिंह डामोर, रतलाम विधायक चैतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, राजेन्द्रसिंह लुनेरा, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. इन्द्रजीत बाकलवार, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा पत्रकारगण व मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds