mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Ratlam Champion League 2024 : जवाहर टाइगर्स विरुद्ध शेरानी किंग्स के मध्य हुआ रोमांचक मुकाबला, सुपर ओवर में हुआ निर्णय,शैरानी किंग्स ने मैच जीता

रतलाम ,25मार्च(इ खबर टुडे)। स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम रतलाम चैंपियन लीग आरसीएल में प्रतिदिन रोमांचक मुकाबले स्थानीय नेहरू स्टेडियम में हजारों की तादाद में दर्शकों के मध्य हो रहे । प्रतियोगिता संयोजक विकास कोठारी यतेंद्र भारद्वाज , जयेश राठौर एवम मनीष शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन तीन मैच खेले जा रहे ।

खिलाडियों से परिचय अतिथि महापौर प्रह्लाद पटेल , जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप उपाध्याय, भाजपा नेता जलज सांखला,गौरव त्रिपाठी पतंजलि योग संस्थान के प्रेम पुनिया ,पूर्व नगर प्रचारक विकास जैन , भाजपा नेता राजेश पांडेय , पत्रकार तुषार कोठारी, राजेश मूणत ,पूर्व पार्षद राजेंद्र राठौर, सतीश भारती समाजसेवी राकेश सकलेचा, प्रकाश मेहता ,कैलाश राठौर ,नरेश पाटीदार ,भाजपा नेत्री श्रीमती अनिता कटारिया, भाजपा महामंत्री निर्मल कटारिया, श्रीमती दिव्या शर्मा, पूर्व पार्षद सीमा टांक, श्रीमती वीणा सोनी, नमो मंच गोपाल सोनी, एबीवीपी प्रांत सह मंत्री रागिनी यादव, निधि सोमवंशी, दंत चिकित्सक डा श्वेता सोनगरा, श्रीमती अर्चना मीणा, बलवीर सोढी, इरशाद मंसूरी, कनेहयालाल डगवाल, महेश सोलंकी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जय सूर्या , प्रीतेश पंवार नगर मंडल अध्यक्ष , भाजपा नेता रमेश सिसोदिया ,समाजसेवी नंदू शर्मा , जीतू शर्मा की गौरव मय उपस्थिति अलग अलग मैचों में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।समिति के महेंद्र कोठारी, अशोक चौटाला, दिनेश पोरवाल की उपस्थिति में प्रारंभ हो रहे ।

रॉयल चैलेंजर्स रतलाम विरुद्ध आपका अपना जिसमें आरसीआर 10 ओवर में 77 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में आपका अपना मात्र 58 देने पर ही सिमट गई आरसीआर के रोहित मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने दो ओवर में शानदार चार विकेट लिए

शेरानी किंग वि हाट रोड सुपर किंग के मध्य मैच में शेरानी किंग 10 ओवर में 59 रन का लक्ष्य रखा हाट रोड सुपर किंग्स 8 विकेट से जीत गई । मैन ऑफ द मैच इमरान खान दो औवर में मात्र 7 रन देकर दो विकेट लिए रोहित गुप्ता ने शानदार बल्लेबाजी की 8 बाल पर 17 रन बनाएं ।

वेलकम टाइल्स वि मैन फाइटर के मध्य खेले गए मुकाबले में वेलकम टाइल्स ने 5 विकेट पर 76 रन बनाने बनाएं इसके जवाब में मन फाइटर 6 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की , मैन ऑफ द मैच संजू सैमसन रहे जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया 20 बालों पर 26 रन और गेंदबाजी में दो ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट लिए ।

रतलाम टाइटन विरुद्ध बाबू’एस वारियर के मध्य हुए मैच में रतलाम टाइटन ने 10 ओवर में 7 विकेट पर 74 रन का लक्ष्य दिया इसके जवाब में बेबस वॉरियर ने मात्र 8.3 गेंद पर छह विकेट से मैच जीत लिया मैन ऑफ द मैच रितेश घोसरे ने 21 बाल पर शानदार 31 रन , रतलाम टाइटन के मनीष मीणा 22 बाल पर 32 रन । गेंदबाज कल्ल्न ने दो ओवर में 7 रन लेकर दो विकेट लिए ।

Related Articles

Back to top button