January 24, 2025

BAR Election : अभिभाषक संघ चुनाव की तारीख घोषित,7 अगस्त को मतदान,8 अगस्त को मतगणना होगी, अध्यक्ष,सचिव सहित कुल छ: पदों के लिए 18 प्रत्याशी मैदान में

advocate

रतलाम,30 जुलाई (इ खबरटुडे)। करीब तीन महीने कोरोना कहर के चलते स्थगित किए गए जिला अभिभाषक संघ के चुनावों की नई तरीखें घोषित कर दी गई है। अभिभाषक संघ के कुल छ: पदों के लिए अब 7 अगस्त शनिवार को मतदान होगा,जबकि रविवार 8 अगस्त को मतगणना होगी।

निर्वाचन अधिकारी संतोष त्रिपाठी ने निर्वाचन कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि जिला अभिभाषक संघ की निर्वाचन प्रक्रिया को कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए विगत 9 अप्रैल को स्थगित किया गया था। इसके बाद 17 मई को राज्य अधिवक्ता परिषद ने भी पूरे प्रदेश के जिला अभिभाषक संघों के चुनावों पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए राज्य अधिवक्ता परिषद ने 22 जुलाई को अधिसूचना जारी कर चुनावों पर लगाई गई रोक को वापस ले लिया।

राज्य अधिवक्ता परिषद की अधिसूचना जोरी होने और रतलाम में कोरोना के मामले नगण्य हो जाने की स्थिति को देखते हुए निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन की शेष प्रक्रिया पूरी करने की घोषणा कर दी है। निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार,मतदान की प्रक्रिया शनिवार 7 अगस्त को प्रात: ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक अभिभाषक संघ के नवीन सभागृह में होगी,जबकि मतगणना अगले दिन यानी रविवार 8 अगस्त को प्रात: साढे दस बजे प्रारंभ होगी।

छ: पदों के लिए अठारह प्रत्याशी

उल्लेखनीय है कि जिला अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी के नौ पदों पर नौ ही नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे। शायद यह पहला मौका है जब अभिभाषक संघ की पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुई है। हांलाकि इसकी अधिकृत घोषमा परिणामों के साथ की जाएगी।
इसके अलावा अभिभाषक संघ के कुल बचे छ: पदों के लिए कुल अठारह प्रत्याशी मैदान में है। अध्यक्ष पद के लिए कुल चार प्रत्याशी अभय शर्मा,दीपक जोशी,शांतिलाल चौधरी और विमल छिपानी मैदान में है,जबकि सचिव पद के लिए कुल दो प्रत्याशी चैतन केलवा और विकास पुरोहित मैदान में है। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए 3,सहसचिव पद के लिए 4,कोषाध्यक्ष पद के लिए 2 और पुस्तकालय सचिव के लिए कुल 3 प्रत्याशी मैदान में है।

You may have missed