रतलाम :आरोपी ने नाबालिग युवती से किया दुष्कर्म ,गर्भपात करवाने के दौरान डॉक्टर ने दी पुलिस को सूचना
रतलाम, 13 मार्च (इ खबरटुडे)। जिले के ताल थाना क्षेत्र अंतर्गत आरोपी द्वारा नाबालिग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा युवती के डेढ़ माह के गर्भवती पर हुआ। उक्त मामले की सूचना पुलिस को युवती का गर्भपात करने वाले डॉक्टर के माध्यम से मिली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। है
पउनि दिव्या पारासर थाना आलोट से मिली जानकारी के अनुसार ताल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेताखेड़ी निवासी आरोपी अमरसिंह पिता भेरु जाति बागरी ने गांव की नाबालिग युवती को डरा-धमका कर युवती के खेत के रास्ते से गुजरने वाली खाई के पास ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया जिसके कारण युवती डेढ़ माह की गर्भवती हो गई। जिसके बाद आरोपी ने पकड़े जाने के डर से युवती से शादी करने की बात कही।
इस दौरान पीड़ित युवती के परिजनो को उसके साथ हुए घटनाक्रम और गर्भवती होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पीड़िता और उसके परिजन इंदौर के ऍम वाय अस्पताल में पहुंचे जहा डॉक्टरों द्वारा जांच करने पर गर्भवती होने के कारण युवती की जान को खतरा होने की बात समाने आई। इस पर डॉक्टर निशी द्वारा क़ानूनी दायरे के आधार पर युवती का गर्भपात करवाया गया। वही डॉक्टर निशी ने ताल थाने के टीआई को फोन पर उक्त मामले की सूचना दी।
जिसके बाद युवती और उसके परिजनों ताल थाने पर बुलाया गया। युवती के बयान पर पुलिस ने आरोपी अमरसिंह के खिलाफ धारा 366,376
(3),376(2) (N),376(2 )(H),506 तथा 5(J)(ii),5L /6 पाक्सो एक्ट तहत प्रकरण दर्ज कर मामला दर्ज किया। फ़िलहाल मामले में आरोपी फ़रार है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।