mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम /17 वर्षीय बालक की दौड़ लगाते समय हार्ट अटैक से मौत

रतलाम, 05 फरवरी(इ खबर टुडे)। आज सुबह शहर के एक ग्राउंड में उस समय हड़कंप मंच गया जब एक 17 वर्षीय बालक दौड़ते समय अचानक गिर पड़ा और अचेत हो गया। मौके पर पहुंचे अन्य साथियो ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार आशुतोष पिता राधेश्याम कुमावत 17 वर्षीय निवासी बालाजी नगर सुबह 07 बजे कॉलेज रोड स्थित ग्राउंड में दौड़ लगा रहा था। इस दौरान आशुतोष बेहोश कर मैदान में गिर पड़ा ,मोके पर मौजूद आशुतोष के अन्य साथी उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पॅहुचे जहा डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारम्भिक जांच के अनुसार आशुतोष की मौत हार्ट फेल होने से बताई जा रही है।

उक्त मामले के विषय को लेकर समाजसेवी गोविन्द काकानी ने बताया कि इतनी कम उम्र में ऐसे मामले सामने आना वास्तव में चिंता का विषय है। गोविन्द काकानी ने बताया कि आज के दौर में कही युवा ज़िम में अपने शरीर को जल्दी आकर्षक बनाने के लिए कई प्रोटीन पॉवडरों का उपयोग करते है ,जो अत्यंत हानिकारक है कई मामलों में इनके उपयोग से बेचैनी होना ,किडनी फेल,रक्त ताप अचानक बढ़ना आदि सामान्य बात हो गई है।साथ ही सीने में मामूली दर्द को नजरअंदाज ना करे।

समाजसेवी गोविन्द काकानी ने बताया कि आज के युवाओ को ज़िम के प्रति इतना आकर्षण ठीक नहीं है। इसके स्थान पर युवाओ के लिए सूर्य नमस्कार सबसे अधिक उपयोगी है। काकानी के अनुसार सुबह 6 बजे सूर्य नमस्कार सबसे करने से इस प्रकार के शारीरिक जोखिम काफी हद तक कम किये जा सकते है।

Related Articles

Back to top button