November 18, 2024

Ratlam/ हलवाई संघ के सदस्यों को कर्फ्यू में छूट दी जाए – विधायक काश्यप

रतलाम,21 नवंबर (इ खबरटुडे)।कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा घोषित रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के कर्फ्यू में होने वाली परेशानी को लेकर मॉं अन्नपूर्णा हलवाई संघ का प्रतिनिधि मण्डल विधायक चेतन्य काश्यप से मिला।

श्री काश्यप ने हलवाई संघ की परेशानी सुनने के बाद तत्काल कलेक्टर गोपालचंद डाड से चर्चा की और उन्हें हलवाई संघ के सदस्यों को कर्फ्यू में छूट देने को कहा।

प्रतिनिधि मण्डल ने श्री काश्यप को बताया कि हलवाई संघ के सदस्यों को कई बार सुबह के नाश्ते एवं भोजन की तैयारी के लिए अलसुबह जाना पड़ता है। इसी प्रकार रात्रि के कार्यक्रम में भोजन व्यवस्था के बाद लौटने पर देर हो जाती है। कर्फ्यू के दौरान उन्हें कोई परेशानी न हो, इसके लिए हलवाई संघ के सदस्यों को छूट दिलवाई जाए। श्री काश्यप को चर्चा में कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि हलवाई संघ को प्रशासन द्वारा दिए गए प्रारूप में सदस्यों की जानकारी देना होगी।

प्रशासन के प्रारूप अनुसार हलवाई संघ अपने सदस्यों को परिचय पत्र जारी करेगा और सदस्यों की 15 दिनों में कोविड जॉंच भी कराना होगी। परिचय पत्र धारक को कर्फ्यू के दौरान आवाजाही की छूट दी जा सकेगी। इस दौरान मां अन्नपूर्णा हलवाई संघ के धीरज व्यास, विष्णु पुरोहित, कैलाश तिवारी, भवानीशंकर उपाध्याय एवं चांदमल प्रजापत मौजूद थे।

You may have missed