May 17, 2024

RATLAM: रोड सेफ्टी ऑडिट की कार्यवाही के दौरान जिले में बीते पांच वर्षो में हुई सड़क दुर्घटनाओ से जुड़े चौकाने वाले आंकड़े सामने आये

रतलाम,28 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। ratlam road safety audit जिले में चल रहे रोड सेफ्टी ऑडिट की कार्यवाही के दौरान जिले में बीते 5 वर्षो में हुई road accident सड़क दुर्घटनाओ के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये। जिसके के बाद एसडीओपी रतलाम तथा यातायात विभाग द्वारा सभी क्षेत्रों में आवश्यक सुधार की कार्यवाही का निर्णय लिया गया।

रतलाम पुलिस विभाग द्वारा किये गए रोड सेफ्टी ऑडिट के अंतर्गत आज जिले में पिछले 5 वर्षों में हुई दुर्घटनाओं के आंकड़े एकत्रित किए गए। जिसमें accident data analysis कई चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

road safety audit ऑडिट के दौरान जिले में बीते 5 वर्षों में कुल 6460 दुर्घटना घटित हुई है। इन दुर्घटनाओं में कुल 1060 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं जिले के सर्वाधिक दुर्घटना वाले थाना क्षेत्रों के भी नाम सामने आए हैं। जिनमें औद्योगिक क्षेत्र थाना रतलाम ,थाना स्टेशन रोड ,थाना आलोट ,थाना माणक चौक ,थाना जावरा सिटी , थाना रिंगनोद शामिल है।

वहीं दुर्घटना road accident में सर्वाधिक मृत्यु होने वाले थानों के नाम भी सामने आया है जिनमें औद्योगिक क्षेत्र थाना जावरा ,थाना स्टेशन रोड ,औद्योगिक क्षेत्र थाना रतलाम ,थाना नामली ,थाना सैलाना शामिल है।

इसके अतिरिक्त संपूर्ण जिले में पूर्व से कुल 12 ब्लाइंड स्पॉट को चिन्हित किया गया है। इनके अतिरिक्त कुल 7 अन्य दुर्घटना संभावित स्थानों का भी चयन किया गया है। जिस पर गुरुवार से एसडीओपी रतलाम, यातायात रतलाम की टीम द्वारा चिन्हित स्थानों पर जाकर दुर्घटना के कारणों का आकलन कर आवश्यक सुधार की कार्यवाही की जावेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds