May 20, 2024

कश्मीर से अयोध्या तक निकलेगी संत नर्मदानन्द बाबजी की राष्ट्र गौरव यात्रा,संतों के आशीर्वाद और शासन की शुभकामनाओं के साथ हुआ यात्रा का शुभारंभ

रतलाम,30 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। द्वादश ज्योतिर्लिंग की राष्ट्र धर्म विजय यात्रा कर चुके नित्यानन्द आश्रम के संत श्री नर्मदानंद बाबजी अब कश्मीर से अयोध्या तक की राष्ट्र गौरव यात्रा निकाल रहे है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही राष्ट्र गौरव यात्रा का शुभारंभ समीपस्थ गांव धोंसवास में पूज्य संतो के आशीर्वाद और मध्यप्रदेश शासन की शुभकामनाओं के साथ हुआ। शुभारंभ समारोह में मध्य प्रदेश शासन की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री डा.मोहन यादव और नगर विधायक चैतन्य काश्यप उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन श्री नित्यानंद समस्त भक्त मंडल द्वारा किया गया था।

भारत में धर्मनिष्ठ राजसत्ता की वापसी के उपलक्ष्य में संत श्री नर्मदाननंद बाबजी ने द्वादश ज्योतिर्लिंग की पदयात्रा की थी। इसके पश्चात कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति और अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण का शुभारंभ होने के उपलक्ष्य में उन्होने कश्मीर से अयोध्या तक राष्ट्र गौरव पदयात्रा करने का संकल्प लिया। आजादी के अमृत महोत्सव में निकाली जा रही यह यात्रा मार्ग के स्वाधीनता संसेनानियों को समर्पित रहेगी।

यात्रा का शुभारंभ समारोह समीपस्थ ग्राम धौंसवास में रविवार को उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव के मुख्यआतिथ्य में आयोजित किया गया। समारोह में नगर विधायक चैतन्य काश्यप,महापौर प्रहलाद पटेल,जन अभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय,यात्रा संयोजक मोहन मुरलीवाला,अशोक पाटीदार समेत अनेक पूजनीय संत उपस्थित थे।

इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन की ओर से विशेष रूप से उपस्थित मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा यह हमारे लिए गौरव का विषय है की बापजी देश की एकता अखंडता के लिए पदयात्रा कर रहे हैं। इस प्रकार की और ऐसी यात्रा दुर्लभ है। मैं भगवान महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि बाबूजी जिस मार्ग से निकले उस मार्ग में सभी सभी लोगों को बापजी का आशीर्वाद मिले।

रतलाम के विधायक चेतन कश्यप ने बापजी की दृढ़ इच्छा शक्ति, तपस्या आत्म बल की प्रशंसा करते हुए बताया कि ऐसा करना साधारण मनुष्य के बस में नहीं है । राष्ट्र गौरव यात्रा के प्रभारी प्रदीप पांडे ने राष्ट्र गौरव यात्रा का संकल्प,महत्व उद्देश्य पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का सफल संचालन कैलाश व्यास ने किया.

उल्लेखनीय है कि नर्मदानंद बाब जी तथा राष्ट्र गौरव यात्रा में चलने वाले यात्रियों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा विशेष सुरक्षा देने की घोषणा की गई है। धौंसवास में भव्य समारोह के बाद नर्मदानंद बाबजी और यात्रियों को राष्ट्र गौरव यात्रा के लिए भावभीनी विदाई दी गई।

नित्यानंद आश्रम रतलाम, मध्यप्रदेश के संत श्री नर्मदानंद बापजी का संकल्प था कि जब अयोध्या में श्री राम मंदिर के दिव्य तथा भव्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा, तब वे अयोध्या तक एक पदयात्रा करेंगे। अपने संकल्प की प्रतिपूर्ति के साथ, अपने स्वजनों में स्व के भाव के जागरण के निमित 04 नवंबर 2022 से श्री शंकराचार्य पहाड़ी,श्रीनगर, जम्मू कश्मीर राज्य से अपनी पदयात्रा आरंभ कर, श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के निर्धारित गंतव्य स्थान पर 14 जनवरी 2023 तक पहुंचेंगे।

अखंड भारतवर्ष एवं सनातन संस्कृति के प्रतीक भगवा ध्वज एवं हमारे राष्ट्र की आन बान, शान का प्रतीक तिरंगा ध्वज यात्रा के गौरव बिंदु के रुप में साथ रहेंगे । भगवान श्रीराम इस महान राष्ट्र की आत्मा एवं गौरवशाली पूर्वज होने के कारण भारत माता रथ में विराजमान रहेंगे ।

संपूर्ण देश आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव मना रहा है । यह महोत्सव 15 अगस्त 2023 तक चलने वाला है। हमें 1947 में भौतिक स्वतंत्रता के साथ, स्वतंत्रता में छुपा ब्रिटिश तंत्र मिला किंतु स्व का भाव नहीं मिला । पूज्य बापजी का मानना है, यह स्वजन व स्व के जागरण का कालखंड है।

यह एक महज संयोग ही है, देश की स्वतंत्रता को 75 वर्ष पूर्ण होने पर, यात्रा भी 75 दिनों में,75 प्रमुख नगरों/ग्रामों से जुड़कर उन स्थानों अथवा राज्यो के प्रमुख 75 क्रांतिकारी, बलिदानी, हुतात्माओ के नाम स्मरण,जयघोष के साथ आगे बढ़ेगी । बड़े स्थानों पर प्रबुद्ध जनों की गोष्ठियों के आजोजन में क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक, गणमान्य अतिथि तथा जनप्रतिनिधियों को सादर आमंत्रित किया जाएगा ।

राष्ट्र जागरण की अनेक यात्राओं के बाद पुनः पदयात्रा संभवत यात्रा ही पूज्य बापजी के जीवन के अंतिम परिणिति है । पूज्य बापजी द्वारा इसी क्रम में आसेतु हिमालय द्वादश ज्योतिर्लिंग की 12 हजार किमी पदयात्रा का कठिन संकल्प अभी हाल ही में पूरा किया है । “राष्ट्रधर्म विजय पदयात्रा” का आयोजन इस महान राष्ट्र को धर्मनिष्ठ राज्यसत्ता की पुन: प्राप्ति,जन मन का अभिनन्दन, आभार व्यक्त करने के लिए, 29 सितंबर 2019 को गंगौत्री धाम से प्रारंभ होकर 27 जनवरी 2021 को ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग खंडवा में पदयात्रा पूर्ण हुई ।

इस अवसर पर समाजसेवी विष्णु देठलिया उज्जैन, यात्रा संयोजक मोहन मुरली वाले तथा सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पाटीदार सत्यनारायण जी पाटीदार जिला पंचायत सदस्य रतलाम,हरिराम शाह के साथ नित्यानंद भक्त मंडल के भक्तगण उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds