November 23, 2024

ED action in Punjab: अवैध खनन मामले में ताबड़तोड़ छापे, सीएम चन्नी के भतीजे के ठिकानों पर दबिश

नई दिल्ली,18जनवरी(इ खबर टुडे)। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध रेत खनन के सिलसिले में मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी और अन्य के ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की। इसके अलावा मोहाली में सेक्टर 70 में छापेमारी की गई है।

सेक्टर 70 में जिस सोसाइटी का नाम बताया जा रहा है। उसकी सिक्योरिटी काफी टाइट रहती है वह आम आदमी प्रवेश नहीं कर सकता है। यहां पर पंजाब के कई नामी सिंगर और कलाकार भी रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक मोहाली में अवैध खनन माफिया भूपिंदर हनी के यहां छापेमारी हुई है। हनी सीएम चन्नी का रिश्तेदार बताया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि कोई नही कर रहा है।

अवैध रेत खनन का मुद्दा पंजाब के चुनावी अभियान में सबसे चर्चित बिंदुओं में से एक है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस पर अवैध बालू खनन के कारोबार से जुड़ा होने का आरोप लगाया है।

अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के विधायक गैरकानूनी तरीके से रेत का खनन करने में शामिल हैं। पिछले महीने उन्होंने कहा था, अगर मैं नाम बताना शुरू करूं दूं तो मुझे ऊपर से नाम बताना शुरू करना होगा। सिंह ने यह भी बताया था कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अवैध रेत खनन में शामिल विधायकों के बारे में बताया था।

पंजाब में कांग्रेस के लिए कड़ी चुनौती बनकर उभरी आम आदमी पार्टी (आप) भी मुख्यमंत्री चन्नी के निर्वाचन क्षेत्र में अवैध बालू खनन के आरोपों को लेकर उन पर निशाना साधती रही है।

You may have missed