January 23, 2025

Kidnapping Rape : शादी का झांसा देकर कई दिनों तक करता रहा बलात्कार,पीडीता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज,आरोपी गिरफ्तार

child rape

तलाम,25 नवंबर (इ खबरटुडे)। जिले के सैलाना थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किए जाने की घटना सामने आई है। पीडीता युवती ने थाने पर पंहुचकर अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सैलाना थाने पर पंहुची पीडीता ने बताया कि ग्राम आमलिया पाडा बीड निवासी जुगनू उर्फ राहूल पिता जीवनलाल हारी 21 विगत 7 नवंबर की दोपहर को पीडीता से शादी करने का झांसा देकर अपनी मोटर सायकिल पर बैठाकर अपने घर ले गया। उसने पीडीता को अपने घर में एक अलग कमरे में बन्द करके रखा और कई बार उसके साथ बलात्कार किया। पीडीता के मना करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता था और उसके साथ मारपीट भी करता था। पीडीता युवती करीब करीब दो हफ्ते तक आरोपी की गिरफ्त में रही और मंगलवार दोपहर को किसी तरह मौका मिलने पर वहां से निकल भागी। पीडीता अपने परिजनों के साथ बुधवार को सैलाना थाने पर पंहुची और उसने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी राहूल के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

You may have missed