October 6, 2024

राम निवास रावत बने मोहन कैबिनेट में राज्यमंत्री, राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने दिलाई शपथ

भोपाल,08जुलाई(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश डॉ. मोहन यादव कैबिनेट का सोमवार को विस्तार हुआ। इसमें कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने वाले रामनिवास रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। राजभवन में हुए कार्यक्रम में वियजपुर से विधायक रामनिवास रावत ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने 9 बजे रावत को शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत कई मंत्री शामिल हुए।

रामनिवास रावत ने भाजपा में शामिल होने के बाद भी अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया था। अब मंत्री पद की शपथ लेने के बाद रावत का इस्तीफा देना तय है। जिसके बाद विजयपुर सीट पर उपचुनाव होगा। वहीं, डॉ. मोहन यादव कैबिनेट में अब 31 मंत्री हो गए है।

कौन है रामनिवास रावत
श्योपुर की विजयपुर सीट से विधायक रामनिवास रावत छह बार के विधायक है। वह कांग्रेस के उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाने से नाराज थे, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली। रावत पहली बार 1990 में विधायक बनें। इसके बाद वह 1993 में दिग्विजय सिंह सरकार में कैबिनेट में जगह मिली। रावत को दो बार विधानसभा चुनाव में हार का भी सामना करना पड़ा है। 64 वर्षीय रावत 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लोकसभा का चुनाव भी लड़ा, लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा। उनके परिवार में पत्नी उमा रावत के अलावा दो बेटे और दो बेटियां है। उनका पेशा वकालत है। उन्होंने बीएससी, एमए, एलएलबी की पढ़ाई की है।

छह बार के विधायक रामनिवास रावत को मंत्री बनाने से भाजपा ग्वालियर-चंबल में मजबूत होगी। रावत ओबीसी का बड़ा चेहरा है। मंत्री बनने से रावत का स्वाभाविक रूप से कद बड़ा होगा। वह तेज तर्रार नेता है। इसका फायदा पूरे क्षेत्र में भाजपा को मिलेगा। रावत ने 30 अप्रैल को पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली थी। रविवार को रावत ने भागवत कथा के लिए कलश यात्रा का आयोजन किया था। इस बीच शाम को उनको भोपाल बुलाया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds