January 24, 2025

Strict attitude : राज ठाकरे बोले- चार मई से लाउडस्पीकर पर सुनाई दे अजान की आवाज तो और तेज बजाएं हनुमान चालीसा

raj thakre

मुंबई,03मई (इ खबरटुडे)। महाराष्ट्र में मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर घमासान और तेज हो गया है। एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने तीन मई की समयसीमा खत्म होने के बाद इसे लेकर अपना रुख और सख्त कर लिया है। राज ठाकरे ने आज एक पत्र जारी करते हुए सभी हिंदुओं से लाउडस्पीकर के जवाब में हनुमान चालीसा बजाने की अपील की है।

राज ठाकरे ने कहा, मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि कल, 4 मई को अगर आप लाउडस्पीकरों पर अजान सुनते हैं, तो उन्हीं जगहों पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएं। तभी उन्हें इन लाउडस्पीकरों से होने वाली मुश्किलों का एहसास होगा।

उन्होंने कहा, मैं महाराष्ट्र के सीएम से अपील करता हूं कि वर्षों पहले शिवसेना प्रमुख हिंदू हृदय सम्राट श्री बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि सभी लाउडस्पीकरों को चुप कराने की जरूरत है। क्या आप इसे सुनने जा रहे हैं? या आप किस गैर-धार्मिक शरद पवार का अनुसरण करने जा रहे हैं जिन्होंने आपको सत्ता में बनाए रखा है।

हस्ताक्षर अभियान शुरू करें
इस खुले पत्र में राज ठाकरे ने कहा कि सभी स्थानीय मंडलों और सतर्क नागरिकों को मस्जिदों में लाउडस्पीकर के मुद्दे पर एक हस्ताक्षर अभियान शुरू करना चाहिए और इसे अपने इलाके के पुलिस थाने में जमा करना चाहिए। ठाकरे ने इससे पहले राज्य सरकार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया था। एक अधिकारी ने कहा कि औरंगाबाद पुलिस ने मंगलवार को मनसे प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया, जब उन्होंने एक रैली में 4 मई से मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर बंद करने का आह्वान किया था।

You may have missed