January 24, 2025

DRM Press Conference: कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए रेलवे ने भी कसी कमर,आइसोलेशन कोच तैयार,वैक्सीनेशन जोरों पर

drm press

रतलाम,9 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से बढते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने भी कमर कस ली है। मण्डल के सभी आइसोलेशन कोच फिर से तैयार कर लिए गए हैैं ,वहीं वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है।
मण्डल रेल प्रबन्धक विनीत गुुप्ता ने एक प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी दी। श्री गुप्ता ने कहा कि मण्डल से चलने वाली लगभग अस्सी प्रतिशत ट्रेनों का संचालन फिर से शुरु हो चुका है। उन्होने कहा कि ट्रेनों में यात्रियों की संख्या पूरी तरह नियंत्रित रखी जा रही है और भीडभाड बिलकुल नहीं हो रही है।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मण्डल द्वारा पूर्व में बनाए गए आइसोलेशन कोच फिर से तैयार कर लिए गए है। श्री गुप्ता ने बताया कि मण्डल द्वारा पूर्व में कुल 78 कोच आइसोलेशन कोच बनाए गए थे। इन सभी कोचेस की साफ सफाई करवाकर इन्हे पूरी तरह तैयार कर लिया गया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर रोक लगाने के लिए रेलवे द्वारा वैक्सीनेशन भी तेज गति से किया जा रहा है। रेलवे के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर रोजाना करीब चार सौ वैक्सीन लगाए जा रहे है।

मास्क जागरुकता के लिए अभियान

एक प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने बताया कि कोरोना के बढते हुए मामलों को देखते हुए उन्होने कुछ हफ्तों पहले ही जिला कलेक्टर से मास्क का उपयोग ना करने वालों पर दण्ड करने का अधिकार प्राप्त कर लिया था। रेल प्रशासन ने आरपीएफ कर्मियों और टीटीई को यह अधिकार दिए है। अब रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क के पाए जाने पर टीटीई और आरपीएप कर्मी जुर्माना कर सकते है। उन्होने कहा कि मास्क को लेकर जागरुकता लाने के लिए रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कर्मी और टीटीई को लगातार जुर्माना करने के निर्देश दिए गए है,ताकि लोगों मेंजागरुकता आ सके।
उन्होने कहा कि रेलगाडियों में अनाधिकृत वेण्डर घुसने और पानी की नकली बाटले इत्यादि बेचे जाने की शिकायतें प्राप्त हुई थी। इन पर त्वरित कार्यवाही की गई है। जब भी ऐसी शिकायतें मिलती है इन पर तत्परता से कार्यवाही की जाती है।

You may have missed