November 20, 2024

Crime news : तस्करी केस में शराब कारोबारी के ठिकानों पर दबिश, आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी

उज्जैन,20फरवरी(इ खबर टुडे)। धार जिले की रिंगनोद पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध 790 पेटी शराब मामले में पुलिस उज्जैन के शराब ठेकेदार की तलाश में जुटी है। अवैध शराब उज्जैन के शराब कारोबारी विवेक उर्फ घोटू जायसवाल की थी। सोमवार को एक बार फिर जायसवाल की तलाश में धार पुलिस ने दबिश दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप है। सूत्रों के अनुसार पुलिस संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करने जा रही है।

धार पुलिस ने बताया कि 12 फरवरी को धार की रिंगनोद तथा राजगढ़ पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव एवं भगोरिया पर्व पर शराब संग्रहण को देखते हुए नशामुक्ति अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग करवाई थी। इसी के तहत राजगढ़-कुक्षी रोड टोल प्लाजा के समीप ट्रक सीजी04, एनवी2845 को रोककर तलाशी ली गई थी। ट्रक के अंदर से 790 पेटी बीयर जब्त की गई थी।

अंधेरे में भाग निकला थे
पुलिस ने मौके से आरोपी चालक विरजन पुत्र मगन मुवेल निवासी ग्राम खंडाला गमीर थाना उदयगढ़ जिला आलीराजपुर को गिरफ्तार किया गया था। मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर खुमानसिंह पुत्र किशन जिला आलीराजपुर भाग निकला था। हालांकि पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया था। खुमानसिंह को कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा है। जबकि विरजन को जेल भेज दिया गया है।

दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि शराब उज्जैन के शराब कारोबारी विवेक जायसवाल के समृद्धि ट्रेडर्स की है। पुलिस ने जब्त शराब की बैच नंबर के आधार पर आबकारी विभाग से भी जानकारी जुटाई तो सामने आया था कि शराब जायसवाल की समृद्धि ट्रेडर्स की शराब दुकान को आवंटित की गई थी।

You may have missed