vaccinated stamp/वैक्सीनेशन करवाने आई महिला के हाथ पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगाई आई एम वैक्सीनेटेड का स्टाम्प की सील
रतलाम,26 अगस्त (इ खबरटुडे)।अलकापुरी कम्युनिटी हॉल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर रतलाम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रवेश करते से ही दिव्यांग वृद्ध महिला गेदी बाई को देखा तो उनके पास पहुंचे वृद्ध महिला ने धन्यवाद मोदी जी धन्यवाद शिवराज जी बोला वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री ने वृद्ध दिव्यांग महिला के वैक्सीनेशन के लिए हाल के अंदर से वैक्सीनेटर बुलवाएं और वैक्सीनेशन करवाया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम के अलकापुरी कम्युनिटी हॉल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेटर लाल कुमार राठौर सोनाली पंड्या से चर्चा की टीका लगवाने आई निराला नगर रतलाम की सलोनी मलानिया से चर्चा की सलोनी को आशीर्वाद दिया ।
परिसर में मौजूद ग्राम करमदी के तुलसी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं कला मकवाना लक्ष्मी मकवाना आदि महिलाओं से चर्चा की उनके द्वारा बनाई गई चाय पी और खुशी से कहा की चाय बहुत अच्छी बनाई है । जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने जिले के स्वयं सहायता समूह की आर्थिक गतिविधियों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।
अलकापुरी कम्युनिटी हॉल में वैक्सीनेशन सेंटर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीनेशन करवाने आई महिला निर्मला के हाथ पर सेकंड डोज कोवीशिल्ड लगवाने की सील भी अपने हाथ से लगाई।