January 24, 2025

i corona volunteer /प्रभारी मंत्री जगदीश देवडा द्वारा मैं कोरोना वालेंटियर अभियान के अंतर्गत प्रकल्‍पों की शुरूआत की गई

thumbnail

दो लाख कोरोना जागरूकता एसएमएस और सुनिधि परामर्श सेवा प्रांरभ

रतलाम,06 जून (इ खबरटुडे)।म.प्र. जन अभियान परिषद जिला रतलाम द्वारा मैं कोरोना वालेंटियर्स अभियान के अंतर्गत मैं कोरोना वालेंटियर अभियान के अंतर्गत दो प्रकल्‍पों की शुरूआत की गई।

प्रथम एनएसएस वॉलेटियर एवं कोरोना वालेंटियर अंजु सूर्यवंशी द्वारा कोरोना जागरूकता हेतु 02 लाख लोगों को विशेष सॉफटवेयर से वाटसअप मैसेज अभियान एवं द्वितीय प्रकल्‍प में सुनिधि परामर्श सेवा प्रांरभ की गई।

इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक चैतन्य काश्यप, डॉ. राजेंद्र पांडे, दिलीप मकवाना, राजेंद्रसिंह लुनेरा, गोविंद काकानी, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय उपस्थित थे।

साइबर परामर्श 9329766142, बाल मन समस्या परामर्श 9329748796, वरिष्ठ नागरिक परामर्श 9329752131, कानूनी परामर्श 9329760381, घरेलू हिंसा व यौन उत्पीड़न की रोकथाम एवं मानसिक स्वास्थ्य परामर्श 9329742171, बागवानी परामर्श 7999024192 इन नंबरों पर विषय विशेषज्ञों के द्वारा नि:शुल्‍क परामर्श सेवा प्रारंभ की गई।

इस परामर्श सेवा के माध्‍यम से जरूरतमंदो को आवश्‍यक जानकारी प्रतिदिन प्रात: 11:00 बजे से दोप. 02 बजे तक दी जावेगी। साथ ही उन्‍हे शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाएं व हेल्‍पलाइन की जानकारी दी जावेगी। स्पेशल सॉफ्टवेयर के द्वारा दो लाख एसएमएस करने का नवाचार करने के लिये ब्रावो वर्ल्ड रिकार्ड एजेंसी द्वारा ऑन स्पॉट प्रमाण पत्र दिया गया।

संदेश में जीतेंगे हम लोग, हारेगा कोरोना, खुद सुरक्षित रहे, दूसरों को भी सुरक्षित करें, मेरा मास्‍क मेरी सुरक्षा, 02 गज की दूरी मास्‍क है जरूरी, स्‍वयं वैक्‍सीन लगवाये और दूसरों को भी वैक्‍सीनेशन के लिये प्रेरित करें, सरकार का दे साथ हर नियम का करे पालन, पात्रों के बने आयुष्‍मान कार्ड, हम करे ये प्रयत्न और एक पौधा लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लेने की जानकारी प्रदान की गयी।

You may have missed